आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे पर खतरनाक सड़क हादसा, दर्जनों लोग घायल
लखनऊ। बुधवार की रात लखनऊ -आगरा के लिए अच्छी नहीं बीती लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर फिरोजाबाद के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। इस घटना में 14 से ज्यादा लोगों के मरने की संभावन जताई जा रही है। दर्जनों लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही हैा घायलों को इमजेंसी वॉर्ड में भर्ती कराया गया। पुलिस ने 14 लोगों के मरने के बात की पुष्टि भी कर दी है।
बताया जा रहा है कि चालक का बस पर से नियंत्रण खो गया था जिस वजह से यह खतरनाक सड़क हादसा हुआ। बस से पीछे से ट्राले में जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक और बस दोनों को नुकसान पहुंचा।