आगरा मेें कोरोना से बिगड़ रहे हालात, 119 नये केस आए सामने, एक की मौत

उत्तर प्रदेश में करोना से हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। यहां के आगरा जनपद में रविवार को 119 कोरोना के नए मरीज मिले है। जबकि एक की मौत हो गई है। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, आगरा में 119 नये केस दर्ज किये गए हैं। वहीं बेलनगंज निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत होने के बाद मृतक संख्या 181 हो चुकी है। जिसके बाद आगरा में अब कुल संक्रमित मामले 11472 हो चुके हैं। वहीं एक्टिव केस बढ़कर अब 682 हो गए हैं। वहीं, 181 की मौत हो गई है। बता दें कि रविवार दोपहर तक 659622 लोगों की कोरोना जांच हुई है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना पर बगड़ हालातों को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने सरकारी आवास पर उच्च सतरीय समीक्षा बैठक की है। बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। जिसमें कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूलों को 30 अप्रैल तक बंद रखें और बिना मास्क के पकड़े जाने वाले पर तत्काल जुर्माना लगाएं के निर्देश जारी किए गए हैं।

LIVE TV