आगरा में बदमाशों और पुलिस की मुठभेड़ में 3 गिरफ्तार, चांदी और अवैध असलाह बरामद

रिपोर्ट:-बृज भूषण/आगरा
आगरा में बीते दिनों हुई एक करोड़ रुपये मूल्य की चांदी लूटने वाले बदमाशों और आगरा पुलिस के बीच बीती देर रात मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक बदमाश के गोली लगी है।

इसके बाद बदमाशों के पर उखड़ गए और सात बदमाश भाग गए। पुलिस ने तीन बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। आगरा पुलिस और बदमाशों के बीच ये मुठभेड़ थाना सिकंदरा क्षेत्र के खड़वाई नहर पर हुई।

आगरा

दरअसल 29 अप्रैल 2019 को राजस्थान के कारोबारी से 265 किलोग्राम चांदी की लूट हुई थी। इस मामले में पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश में जुटी थी। बीती रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने खड़वाई नहर पर जा रही एक ईको कार को रुकवाया।

बदमाशों ने गाड़ी नहीं रोकी और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। पुलिस की गोली लगने से अजय नाम का एक बदमाश घायल हो गया।

पुलिस ने घेराबंदी कर भाग रहे दो अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया।

कौशाम्बी के बाबागंज विधानसभा के कल्यानपुर, कोटवा और कुंडा विधानसभा के जमलामऊ में evm खराब

अंधेरे का फायदा उठाकर हुए 7 बदमाश फरार हो गए। मौके से पुलिस ने तकरीबन 120 किलो चांदी बरामद की है।

फिलहाल पुलिस ने घायल बदमाश को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया है। फरार हुए 7 बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस की नजर में यह बड़ी उपलब्धि है। दावा किया जा रहा है कि शीघ्र ही बदमाशों को गिरफ्तार कर चांदी बरामद की जाएगी।

LIVE TV