आखिर क्यों PM मोदी ने चुनाव के समय उठाया आईएनएस विराट का मुद्दा, कारण है बेहद अजीब

लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान चल रहे आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि उन्होंने राजीव गांधी और आईएनएस विराट पर क्यों बयान दिया। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस को दिए साक्षात्कार में पीएम मोदी ने कहा कि मैंने कहीं पढ़ा कि राहुल गांधी मेरी छवि को खराब करना चाहते हैं, लेकिन मोदी की छवि खान मार्केट या लुटियंस गैंग द्वारा बनाई गई नहीं जिसे कोई तार-तार कर पाए।

PM मोदी

जब उनसे यह पूछा गया कि चुनाव प्रचार के दौरान राजीव गांधी और आईएनएस विराट का मामला कहां से आया तो पीएम मोदी ने कहा कि यह कोई नया मामला नहीं है। कांग्रेस अध्यक्ष ने जब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सेना मोदी की जागीरदारी नहीं है। आप सबने इस पर ध्यान नहीं दिया। फिर मुझे कहना पड़ा कि व्यक्तिगत जागीर क्या होती है। राजीव गांधी मेरा मुद्दा नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि कहते हैं कि बात निकलेगी तो दूर तलक जाएगी। आप उनकी मदद करना चाहते हैं तो राजीव गांधी के मसले को हाईलाइट कर सकते हैं। यह आपका निर्णय है।’ पीएम मोदी ने कहा कि ये चीजें तब भी मीडिया में छपी थीं, तब कोई एडमिरल बयान देने नहीं आया था।

पीएम मोदी ने कहा कि मैंने यह पढ़ा कि राहुल गांधी ने कहा कि वह नरेंद्र मोदी की छवि को तार-तार करना चाहते हैं। वह किसी भी तरह से मेरी छवि खराब करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘मोदी की छवि दिल्ली के खान मार्केट गैंग ने नहीं बनाई है, लुटियंस दिल्ली ने नहीं बनाई है। 45 साल की मोदी की तपस्या ने छवि बनाई है। अच्छी या बुरी जो भी है आप इसे खराब नहीं कर सकते, लेकिन लुटियंस और खान मार्केट गैंग ने एक पूर्व प्रधानमंत्री की छवि ‘मिस्टर क्लीन, मिस्टर क्लीन’ की बनाई थी, वह किस तरह से खत्म हो गई?’

फिरोजाबाद में 16 वर्षीय युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या, नहीं हो सका कारणों का खुलासा

प्रधानमंत्री मोदी ने 8 मई को दिल्ली के रामलीला मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था ‘जो लोग आज कह रहे हैं कि सेना किसी की जागीर नहीं है, उसी परिवार के लोगों ने आईएनएस विराट को प्राइवेट टैक्सी की तरह इस्तेमाल किया था।’

मोदी ने कहा, ‘आईएनएस विराट समुद्र की रखवाली के लिए तैनात था, लेकिन उसका इस्तेमाल राजीव गांधी, उनके परिवार और ससुरालवालों को एक द्वीप पर छुट्टियों के लिए ले जाने के लिए किया गया। पूरे कुनबे को लेकर आईएनएस विराट खास द्वीप पर 10 दिन तक रुका रहा।’

LIVE TV