आखिर क्यों सीएम रावत ने करी पीएम मोदी की श्रीराम से तुलना ?

हरिद्वार के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा की द्वापर और त्रेता युग में श्री राम व श्री कृष्ण थे। श्री राम जी ने समाज के लिए काम किया। तो उन्हें लोग भगवान का दर्जा दे दिये और भगवान मानने लगे। ठीक उसी तरह हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भी आने वाले समय में भगवान का दर्जा मिल जाएगा।

 हरिद्वार के मुख्यमंत्री ने रविवार को ऋषिकुल आयुर्वेदिक महाविद्यालय में नेत्र कुंभ के शिविर का उद्घाटन करने गए थे। तो वहां मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में नए भारत का उदय हुआ है। मोदी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए कई देशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री उम्मीद के साथ अपने नंबर का इंतजार करते है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने दुनिया को अपनी ताकत का अहसास कराया है। 

समारोह  भाषण में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की जुबान फिसल गई और इतिहास साझा करने में भूल कर गए। उन्होंने कहा कि जिस अमेरिका के दो सौ साल तक गुलाम रहे, वही अमेरिका अब भारत के इशारों पर चल रहा है। यह सब नरेंद्र मोदी के कारण संभव हुआ है। जबकि भारत अमेरिका ही नहीं बल्कि ब्रिटिश का भी गुलाम था।

रावत ने महांकुंभ के आयोजन के लिए मास्क और सैनिटाइजर पर बहुत जोर दिया। कहा कि इससे ही कोविड नियमों का पालन होता है। मगर रावत साहब ने दो गज की दूरी जरूरी का संदेश देना भूल गए।

LIVE TV