आखिर क्यों लोग हाथों हाथ खरीद रहे हैं ये घड़ा, कारण है धन से जुड़ा हुआ…

दुनिया भर में तरह-तरह की मान्यताएं प्रचलित हैं। इनका पालन करने में लोग बिल्कुल भी नहीं हिचकिचाते हैं। अगर बात पैसे खर्च करने की हो तब भी लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता है।

यह उनका विश्वास ही है जो उन्हें ऐसा करने के लिए विवश करता है। अब आप इसे ही देख लीजिए जहां महज मिट्टी से बने हुए एक मटके को खरीदने की लोगों में होड़ लगी रहती है।

हम में से शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने अब तक कोई मेला नहीं देखा हो। जैसा कि हम जानते हैं कि मेले में झूले के साथ-साथ खाने-पीने की चीजें और तमाम तरह के खिलौंने सहित बर्तन इत्यादि भी मिलते हैं।

आखिर क्यों लोग हाथों हाथ खरीद रहे हैं ये घड़ा

हर छोटे से बड़े मेले का नजारा लगभग समान ही होता है लेकिन आज हम आपको जिस मेले के बारे में बताने जा रहे हैं वहां लोग केवल मटका खरीदने के लिए आते हैं। अब आप यही सोच रहे होंगे कि आखिर मटका खरीदने के लिए किसी को भला मेले में जाने की क्या जरूरत?

तो बता दें कि इसे कोई ऐसा-वैसा मेला समझने की गलती न करें। मध्यप्रदेश के शिवपुरी में स्थित प्राचीन शक्तिपीठ राजेश्वरी माता मंदिर में लगने वाले इस मेले की बात ही कुछ और है। हर साल मार्च के महीने में यह मेला लगता है।

इस साल निसान लांच करेगा इलेक्ट्रिक कार LEAF E+, सिंगल चार्ज में जायेगी 400 किमी…

इस मेले में खासतौर से मटकों की बिक्री होती हैं। लोगों की ऐसी मान्यता हैं कि इस मेले से लिया हुआ मटका बहुत ही शुभ होता है। इसी वजह से सिर्फ मटका खरीदने के लिए हर साल लाखों की संख्या में लोग यहां आते हैं।

ऐसी मान्यता है कि अगर आप इस मेले से खरीदे हुए मटके को अपने घर पर रखते हैं तो आपके घर में हमेशा बरकत बनीं रहती है। आपको किसी भी चीज की कमी नहीं होती है।

मेले से खरीदा हुआ बर्तन या मटका घर पर रखने से व्यक्ति को धन लाभ होता है जिससे लोग ऐसा करते हैं। इस मेले में मिट्टी की वस्तुओं के अलावा दैनिक जीवन में काम आने वाली और भी कई वस्तुएं और मिठाई भी मिलती हैं।

LIVE TV