इस साल निसान लांच करेगा इलेक्ट्रिक कार LEAF E+, सिंगल चार्ज में जायेगी 400 किमी…

निसान की मोस्ट अवेटेड इलेक्ट्रिक कार निसान लीफ इस साल लॉन्च हो सकती है। जापान की वाहन निर्माता कंपनी निसान इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में तेजी से उभर रही है। निसान ने CES 2019 शो में अपनी कार इलेक्ट्रिक कार LEAF E+ के सेकेंड जेनरेशन वर्जन को शोकेस किया था।

निसान किक्स एसयूवी की लॉन्चिंग के मौके पर निसान की टीम ने खुलासा किया कि कंपनी निसान लीफ को इस साल भारत में लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है।

 LEAF E+

इससे पहले पिछले साल दिसंबर, 2018 में निसान लीफ को बिना कैमोफ्लैग यानी स्टिकर्स के बिना केरल की एक पार्किंग में स्पॉट किया गया था। जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही थीं कि लीफ जल्द भारत में लॉन्च हो सकती है।

निसान लीफ पहले से ही दुनियाभर के इलेक्ट्रिक कार बाजार में काफी प्रसिद्धि पा चुकी है और निसान अब तक 3 लाख 80 हजार से ज्यादा कारें बेच चुकी है।

वहीं यह पहले से ही एशियाई बाजारों यहां तक कि भूटान में भी लॉन्च हो चुकी है। वहीं यूरोप में यह बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कारों में से एक हैं।

वहीं निसान की टीम का कहना है कि कंपनी निसान लीफ को देश में नहीं बनाएगी, बल्कि इसे सीबीयू यानी कंप्लीटली बिल्ड यूनिट के तहत भारत इंपोर्ट किया जाएगा। इससे पहले टोयोटा अपनी हाईब्रिड कार प्रायस के साथ ऐसा कर चुकी है।

लोकसभा चुनाव से पहले AAP ने फेका अपना जाल, इन समुदायों का वेतन किया दोगुना

वहीं निसान अगर लीफ को इंपोर्ट करती है, तो कीमतों को लेकर ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि पिछले महीने ही लीफ को थाईलैंड में लॉन्च किया गया था, जहां इसकी कीमत 19 लाख 90 हजार थाई बहट यानी 42.53 लाख थी।

साथ में कंपनी 1 लाख किमी की या तीन साल तक की वारंटी भी ऑफर कर रही थी। वहीं भारत में इसकी कीमत 30 से 35 लाख के आसपास रखी जा सकती है।

LIVE TV