आखिर क्यों भारत से बात करने के लिए छटपटा रहे हैं पाकिस्तानी आर्मी चीफ? ब्रिटिश अखबार ने किया बड़ा खुलासा

इन दिनों पाकिस्तान के आर्मी चीफ जरनल कमर जावेद बाजवा (Qamar Javed Bajwa) भारत से बातचीत करने के लिए काफी छटपटा रहे हैं। आपको बता दें कि पाकिस्तान भारत के साथ एक बार फिर शांति वार्ता करना चाहता है। बता दें कि पाकिस्तानी आर्मी चीफ दोनों देशों को फिर से करीब लाने के प्रयास में लगे हुए हैं। जनरल बाजवा के कारण ही आने वाले कुछ महीनों में पाकिस्तान के पीएम इमरान खान और पीएम नरेंद्र मोदी एक दूसरे से मुलाकात कर सकते हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्तों को लेकर ब्रिटेश अखबार ने अपने एक लेख में कुछ इसी तरह का दावा किया है।

यदि बात करें ब्रिटेश अखबार फाइनेंशियल टाइम्स की तो उसकी एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान आर्मी चीफ जरनल कमर जावेद बाजवा के अनुरोध पर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) इसके पीछे काम कर रहा है। उसने ऐसा डिजाइन तैयार किया है ताकि दुनिया के सबसे खतरनाक संघर्षों में से एक दोनों मुल्कों के बीच तनाव कम किया जा सके। इसी के साथ ब्रिटिश अखबार ने दावा करते हुए कहा कि पाकिस्तानी आर्मी चीफ भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकर अजीत डोभाल से कहा कि वे कश्मीर में लड़ाई रोकने का ऐलान करे।

LIVE TV