आखिर क्या है सलमान का ईद वाला फॉर्म्युला, जो ईद पर रिलीज उनकी हर फिल्म कमाती है करोड़ो…

सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे बिजी एक्टर्स में से एक हैं. वे ईद के दिन एक से बढ़कर एक फिल्में लेकर आते है और अपनी ही फिल्मों से अपना रेकॉर्ड तोड़ते हैं। फिर चाहे उनकी फिल्मे  कितनी भी कमज़ोर क्यों न हो, ईद पर रिलीज़ हुई इनकी फिल्म सफल ही रहती है। साल 2009 में ईद पर सलमान की फिल्म ‘वॉन्टेड’ आई और हिट रही, जिसकी शायद किसी को उम्मीद नहीं थी। तब लीड ऐक्ट्रेस आयशा टाकिया भी कोई बहुत सक्सेसफुल ऐक्ट्रेस नहीं थीं, लेकिन ईद वाला फॉर्म्युला काम कर गया और सलमान को यह बात भी अच्छी तरह समझ आ गई तब से वह एक फिल्म ईद पर ज़रूर रिलीज करते है| तो आइए एक नज़र डालें उन फिल्मों की सफलता पर जो खासकर ईद के मौके पर ही रिलीज़ हुई हैं।

आखिर क्या है सलमान का ईद वाला फॉर्म्युला, जो ईद पर रिलीज उनकी हर फिल्म कमाती है करोड़ो

ईद के मुबारक मौके पर सलमान खान की करीब 10 फिल्‍में रिलीज हो चुकी हैं जिनमें ट्बलाइट्स को छोड़ सभी ने रिकॉर्ड कमाई की. बॉक्‍स ऑफिस पर कमाई के मामले में सलमान खान वाकई दबंग हैं.

वॉन्टेड (2009)
साल 2009 में ईद पर सलमान की फिल्म ‘वॉन्टेड’ आई और हिट रही, जिसकी शायद किसी को उम्मीद नहीं थी। तब लीड ऐक्ट्रेस आयशा टाकिया भी कोई बहुत सक्सेसफुल ऐक्ट्रेस नहीं थीं, लेकिन ईद वाला फॉर्म्युला काम कर गया और सलमान को यह बात भी अच्छी तरह समझ आ गई और आगे जारी रहा यह सिलसिला। फिल्म में 61 करोड़ रुपए की कमाई की।

फैक्ट्रियों से निकले कैमिकल मिले पानी को पीकर मरी दो दर्जन भैंसे, आखिर जिम्मेदार कौन?

दबंग (2010)
‘दबंग’ के तैयारी के दौरान यह फैसला कर लिया गया कि इसे ईद पर रिलीज करेंगे, क्योंकि कहीं न कहीं ईद को सलमान अपने लिए लकी समझने लगे थे। इस बार भी उनकी फिल्म ने वही कमाल दिखाया है ‘दबंग’ ने बॉक्स ऑफिस पर 141 करोड़ रुपए की कमाई की।

बॉडीगार्ड (2011)
अब तीसरे साल ईद पर आई ‘बॉडीगार्ड’, जिसमें उनके साथ करीना कपूर भी थीं। फिल्म में कुछ ऐसा खान न होने के बावजूद यह निकल पड़ी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 148 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली। अब ऐसा संभव नहीं कि ईद पर किसी और स्टार की फिल्म रिलीज़ हो, क्योंकि सलमान ने इस दिन को अपने लिए फिक्स कर लिया है।

आंखों की रोशनी बढ़ानी है तो आज से ही खाना शुरु कर दें हरा धनिया, जानिए अन्य लाभ…

एक था टाइगर (2012)
फिल्म के रूप में सलमान ईदी देते हैं और उनके फैन्स का पागलपन बॉक्स ऑफिस पर साफ नज़र आता है। अब 2012 में आई ‘एक था टाइगर’ और आगे निकल गई, इसने 198 करोड़ रुपये का बिज़नस कर लिया।

किक (2014)

2013 में सलमान खान की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई थी, लेकिन उसके अगले साल ईद पर ‘भाईजान’ ने अपने फैंस को ‘किक’ का जो तोहफा दिया, उनके फैंस आज भी उनके इस तोहफे को नहीं भूले हैं. साजिद नाडियाडवाला के निर्देशन में बनी फिल्म ‘किक’ में जैकलीन फर्नांडीज सलमान के अपोजिट थीं. यह फिल्म साल 2009 में आई तेलुगू फिल्म ‘किक’ की हिंदी रीमेक थी. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 26 करोड़ की शानदार कमाई से शुरुआत की थी. फिल्म ने पहले वीकेंड में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 83.5 करोड़ की शानदार कमाई की थी.

बजरंगी भाईजान (2015)

2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर गई थी. ईद पर सलमान खान और करीना कपूर की जोड़ी ने एक बार फिर धमाल मचाया. ‘बजरंगी भाईजान’ फिल्म में गूंगी पाकिस्तानी लड़की का किरदार निभाने वालीं हर्षाली मल्होत्रा ने बगैर बोले सभी का दिल जीत लिया था. बेस्ट पॉप्युलर फिल्म कैटेगरी में इस फिल्म ने नेशनल अवॉर्ड जीता था. फिल्म ने रिलीज के अपने पहले दिन में 27.25 करोड़ रुपए की कमाई की थी. फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था और पहले ही वीकेंड में फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पर कर 102.6 करोड़ की कमाई की थी.

सुल्तान (2016)

हर साल की तरह उस साल भी ईद सलमान खान की ही थी. 2016 में सलमान और अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘सुल्तान’ ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ डाले. इस फिल्म में सलमान और अनुष्का ने रेसलर का किरदार निभाया था. अली अब्बास जफर ने फिल्म का निर्देशन किया था. ओपनिंग कमाई के मामले में यह अभी तक की सलमान की नंबर एक फिल्म है. इस फिल्म ने पहले दिन करीब 37 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था.

ट्यूबलाइट (2017)

साल 2017 की ईद पर सलमान खान और सोहेल खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ रिलीज हुई, लेकिन यह फिल्म दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रही. यह फिल्म 1962 के सिनो-इंडियन वॉर पर बेस्ड थी, हालांकि ईद पर रिलीज होने की वजह से फिल्म की कमाई पर कुछ खास असर नहीं पड़ा था.

रेस 3 (2018)

साल 2018 की ईद भी सलमान खान के नाम रही. उस साल सलमान मल्टीस्टारर फिल्म ‘रेस 3’ लेकर आए थे. यह फिल्म ‘रेस’ फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म थी. इस सीरीज में सलमान की एंट्री हुई थी. एक्शन-थ्रिलर इस फिल्म को क्रिटिक्स ने नकार दिया, लेकिन फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिला और खराब रिव्यू के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज, अनिल कपूर, डेजी शाह, बॉबी देओल, साकिब सलीम और फ्रेडी दारूवाला अहम किरदारों में थे.

भारत (2019)

ईदी तो हमेश सलमान खान को दर्शकों ने दी है. ईद के मौके पर उनकी फिल्‍में रिलीज होती रहीं और नए रिकॉर्ड बनेत रहे. इस बार ‘भारत’ 5 जून को रिलीज हो चुकी है.फिल्म का ट्रेलर और गाने दर्शकों को दिवाना बना चुके हैं. फिल्म में कैटरीना कैफ उनकी हिरोइन हैं और उनके अलावा दिशा पटानी, तब्बू, सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ और आसिफ शेख मुख्य किरदारों में हैं.

LIVE TV