हमीरपुर : आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत से मचा हड़कंप
लखनऊ। यूपी के हमीरपुर में बीती रात को आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा लोग झुलस गए हैं। चश्मदीदों की मानें तो एक दर्जन जानवरों की भी मौत हो गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है।
बता दें, कि रविवार से हो रही तेज बारिश के कारण आकाशीय बिजली गिरने से 5 पुरुषों के साथ एक महिला की मौत हो गई। सभी घटनाएं अलग-अलग इलाके की है। मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी गांव पहुंचकर मृतक परिवार को हर संभव मदद करने का भरोसा दे रहे है।
केंद्रीय मंत्री कलराज करेंगे कुशीनगर, देवरिया का दौरा
सुमेरपुर इलाके के बरुआ गांव के रहने वाले चन्द्रपाल खेत में जुताई कर रहा था। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने उसकी मौत हो गई। वहीं पचखुरा बुजुर्ग के कल्लू और पानकुंवर की पत्नी हरीराम प्रजापति खेतों में जानवर चरा रहे थे, तभी आकाशीय बिजली गिरने से दोनों की मौत हो गई।
कुरारा इलाके के कुसमरा गांव के रहने वाले वाले सोनू उर्फ करन सिंह यादव, जलालपुर इलाके के हरसुंडी गांव के रहने वाले बिहारीलाल कुशवाहा की भी आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।
जेवर कांड का वांछित 12 हजारी अनिल बावरिया गिरफ्तार
अपर जिलाधिकारी कुंज बिहारी अग्रवाल ने बताया कि जिले में बारिश के साथ आकाशीय बिजली से कई लोगों की मौत की सूचना है। वहीं तहसीलदार और नायब तहसीलदार से जांच करा रहे हैं।