
इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) ने कई बैंकों में खाली पड़े पदों पर कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए भर्ती निकाली है। आईबीपीएस ने इन पदों पर भर्ती के लिए कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस के लिए आवेदन मांगे हैं और इस प्रक्रिया के माध्यम से स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर योग्य उम्मीदवार की नियुक्ति की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए संस्थान लिखित परीक्षा का आयोजन भी करवाएगा, जो कि अगले साल जनवरी में आयोजित की जा सकती है। अगर आप भी इस भर्ती में इच्छुक हैं और इन पदों के लिए योग्य हैं तो आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स
कुल पद- 4122
पद का नाम- स्पेशलिस्ट ऑफिसर
आईटी ऑफिसर (स्केल-1) – 335
एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर (स्केल-1) – 2580
राजभाषा अधिकारी (स्केल-1) – 65
लॉ ऑफिसर (स्केल-1) – 115
एचआर ऑफिसर (स्केल-1) – 81
मार्केटिंग ऑफिसर – 447
योग्यता- इस भर्ती में कई पद हैं, इसलिए उन पदों के काम के अनुसार अलग-अलग योग्यता तय की गई है। आप आईबीपीएस की ओर से जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन में इसकी विस्तृत जानकारी ले सकते हैं।
सैलरी- 15600-39100+5400 ग्रेड पे
आयु सीमा- 1 नवंबर 2016 तक 20 से 30 वर्ष
आयु में छूट-
एससी/एसटी कैटिगरी- 5 वर्ष
ओबीसी- 3 वर्ष
दिव्यांग- 10 वर्ष
आवेदन शुल्क- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदकों को आवेदन फीस भी देनी होगी और यह आयु सीमा की तरह ही आरक्षण के आधार पर तय की गई है। इसमें उम्मीदवार को 600 रुपये फीस का भुगतान करना होगा और एससी,एसटी, दिव्यांग उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस ही देनी होगी। फीस का भुगतान कई माध्यमों से किया जा सकता है, जिसमें इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट-क्रेडिट कार्ड, मोबाइल वैलेट आदि शामिल है।
अंतिम तिथि- 02 दिसंबर 2016
ऐसे करें अप्लाई- इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट www.ibps.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।