लीक : अब बिना होम बटन के आएगा आईफोन

आईफोन 7महीनों तक ख़बरों में बने रहने के बाद आखिरकार एप्पल मोबाइल कंपनी ने अपना लेटेस्ट आईफोन लांच कर ही दिया। कंपनी ने अपने इस हैंडसेट को पिछले हफ्ते ही लांच किया है। इसके साथ ही कंपनी ने आईफोन 7 प्लस से भी पर्दा उठाया। खबर है कि कंपनी ने इन दोनों ही हैंडसेट में ऑडियो जैक नहीं दिया है। इन स्मार्टफोन को कंपनी ने पहले से बेहतर वाटर रेसिस्टेंस और ज्यादा बेस स्टोरेज के साथ जबरदस्त कैमरे से लैस किया है।

आईफोन 7 के प्री-ऑर्डर

शुक्रवार से आईफोन 7 के प्री-ऑर्डर अमेरिका में शुरू होंगे। लेकिन उससे पहले ही अगले साल आने वाले आईफोन को लेकर खबरें आनी शुरू हो गई हैं।

अगले साल ऐप्पल द्वारा आईफोन के मेकओवर की तैयारी है और कंपनी बड़े स्तर पर फोन को अपग्रेड करेगी। इसकी वजह है ऐप्पल अगले साल 10वीं सालगिरह मनाएगी।

एक पिछली रिपोर्ट में पता चला था ऐप्पल अगले साल आने वाले स्मार्टफोन को आईफोन 7एस नाम ना देकर आईफोन 8 नाम दे सकती है।

इस साल ऐप्पल ने जहां आईफोन से फिज़िकल होम बटन की छुट्टी कर दी है। खबर है कि कंपनी ने अगले साल बिना बटन के आने वाले आईफोन की आदत के लिए ये बदलाव किया है।

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, कंपनी अगले साल से आईफोन में होम बटन को पूरी तरह बंद कर देगी। फोन के फ्रंट में एक पतला ग्लास होगा और डिस्प्ले में ही होम बटन इंटिग्रेटेड होगा।

ऐप्पल ने इस साल बड़ी बैटरी, तेज चिप और वाटर व डस्ट रेसिस्टेंट बनाने के लिए 3.5 एमएम ऑडियो जैक हटाने का फैसला किया।

अब, अगर इन रिपोर्ट को सच माना जाए तो ऐप्पल इस साल आईफोन में होम बटन नहीं देगी।

LIVE TV