आईपीएल 2020:जानें क्यो होगा रोहित का 5 बार कोरोना टेस्ट

नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है इस बार कोरोना वायरस की महामारी के कारण IPL के आयोजन देरी हो गई। BCCI के मुताबिक IPL के लिए भारत सरकार ने अनुमति मिल गई है। आईपीएल का फाइनल शेड्यूल तय हो गया है। बता दें कि अब यह टूर्नामेंट 19 सितंबर से 10 नवंबर तक UAE में खेला जाएगा। आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में होने जा रहा है।


आईपीएल के लिए खिलाड़ियों ने भी कमर कस ली है। आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस के घरेलू खिलाड़ियों ने मुंबई पहुंचना भी शुरू कर दिया है। मुंबई इंडियंस अपने खिलाड़ियों को 14 दिन के लिए क्वारंटीन कर रही है।
एक खबर के अनुसार रोहित शर्मा की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस का एक या दो बार नहीं, बल्कि पांच बार कोरोना टेस्टर होगा। इसके बाद ही खिलाड़ी यूएई के लिए रवाना होंगे। क्वाचरंटीन खिलाड़ी सिर्फ कोविड टेस्ट के समय ही बाहर आ सकते हैं। उन्हें कमरे में ही सभी तरह की सुविधा दी जाएगी।

मुंबई इंडियंस टीम 21 या फिर 22 अगस्त को यूएई के लिए रवाना हो सकती है। पहले टीम अगस्त के तीसरे सप्ताह में ही रवाना होना चाहती थी। मगर आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में यह साफ कर दिया गया था कि टीम 20 अगस्‍त के बाद ही रवाना होगी।

LIVE TV