आईपीएल 2019 पर मंडरा रहा आतंकी हमले का खतरा, जानकर छूटे प्रशासन के पसीने

क्रिकेट की सबसे कामयाब लीग्स में से एक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) पर आंतकी खतरा मंडरा रहा है। इस बात को लेकर भारतीय खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है। माना जा रहा है कि आतंकी आईपीएल मैचों के दौरान किसी बड़ी आतंकवादी गतिविधि को अंजाम दे सकते हैं।

खुफिया एजेंसियों ने इस बाबत पुलिस को अलर्ट रहने के लिए कहा है। सुरक्षा एजेंसियों की मानें तो अातंकी क्रिकेटर्स की बस पर हमला कर सकते हैं या फिर गोलीबारी भी कर सकते हैं।

IPL-2019

आपको बता दें कि सभी टीमें अभ्यास के लिए होटल से मैदान तक बस में ही सफर करती है ऐसे में एक साथ खिलाड़ियों को निशाना बनाने के लिए आतंकी बस को टार्गेट कर सकते हैं।

ट्रेलर आने से पहले SOTY 2 के तीनों स्टार्स दिखें एक साथ , खास अंदाज़ में नज़र आए टाइगर श्रॉफ

सुरक्षा एजेंसियों की चेतावनी के बाद पुलिस ने खिलाड़ियों की ठहरने वाले होटल्ट और उसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी है। खिलाड़ियों के आसपास किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को जाने की मनाही है।

एजेंसियों द्वारा जारी अलर्ट में यह भी बताया गया है कि आतंकी IPL मैचों के दौरान पार्किंग एरिया को भी निशाना बना सकते हैं। चूंकि आईपीएल मैचों के दौरान हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं इसलिए बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आतंकी पार्किंग एरिया को भी निशाना बना सकते हैं।

LIVE TV