आईपीएल-11 की नीलामी में किसकी जेब कितनी गरम?

नई दिल्ली। आईपीएल-11 की नीलामी करीब आते ही टीम मालिकों के पसीने छूटने लगे हैं, क्यूंकि इस बार की नीलामी पहले से कहीं बड़ी और कहीं बेहतर होगी। टीमों का रूप बदला होगा और स्वरूप भी, क्योंकि 18 खिलाड़ी जिन्हें नीलामी से पहले रिटेन किया गया, उन्हें छोड़ सारे खिलाड़ी नीलामी प्रक्रिया का हिस्सा होंगे।

आईपीएल-11

नियमानुसार खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने के लिए एक टीम अधिकतम 80 करोड़ रुपए खर्च कर सकती है। नीलामी से पहले रिटेंशन के ज़रिए कुछ टीम इसमें से 33 करोड़ तक खर्च कर चुकी है।

किसकी जेब में कितना पैसा अभी भी बाकी

किंग्स 11 पंजाब के पास 67.5 करोड़ रुपए।

राजस्थान के पास 67.5 करोड़ रुपए।

कोलकाता नाइटराइडर्स के पास 59 करोड़ रुपए।

सनराइज़र्स हैदराबाद के पास 59 करोड़ रुपए।

रायल चैलेंजेर बैंगलोर के पास 49 करोड़ रुपए।

चेन्नई, मुंबई, और दिल्ली के पास 47 करोड़ का बजट बचा है।

यकीनी तौर पर राजस्थान रायल और पंजाब के पास बड़ी बोली लगाकर खिलाड़ियों को अपना बनाने का मौका सबसे ज़्यादा है। लेकिन नीलामी से पहले अधिकतम 3 खिलाड़ियों को रिटेन कर चुकी टीमें भी अपने किसी पुराने पसंदीदा खिलाड़ी को अपने पास रख सकती है।

राइट टू मैच का मौका हर एक के पास है

पंजाब, राजस्थान, हैदराबाद और कोलकाता 3 बार राइट टू मैच कार्ड का उपयोग कर सकती है, जबकि चेन्नई, मुंबई, बैंगलौर और दिल्ली दो बार इस कार्ड का उपयोग नीलामी में कर सकेंगी। राइट टू मैच के लिए शर्त सिर्फ़ इतनी है कि नीलामी में खिलाड़ी जिस प्राइस पर बिका है उन्हें वो मैच करना पड़ेगा।

LIVE TV