इस भारतीय ने बनाया था आईएस का झंडा

आईएसनई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के एक संदिग्ध आतंकी मोहम्मद नासिर के खिलाफ दिल्ली की एक अदालत में शुक्रवार को चार्जशीट दाखिल की।

आईएस के झंडे को किया तैयार

आतंकवादी संगठन आईएस के ऑपरेटिव मोहम्मद नासिर ने ही आईएस के लिए झंडे का डिजाइन और लोगो तैयार किया था।

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार, एनआईए ने कहा कि पिछले साल दिसंबर में उसे सूडान में ही गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि वो सीरिया जाने की फिराक में था लेकिन वो सूडान पहुंच गया था। नासिर के पिता आमिर मोहम्मद को जब पता चला कि उनका बेटा सीरिया में लड़ने जा रहा है तो वो दुबई से भारत आ गए।

एनआईए ने अपने बेटे के खिलाफ आमिर को गवाह बनाया है। दायर चार्जशीट में कहा गया है कि अपने पिता को एक ई मेल भेजा था जब नासिर सूडान में था। उसने इस मेल में लिखा था कि “मैं यहां पर खुश हूं। मां और सुमइया का ख्याल रखना। मैं यहां पर एकदम सुरक्षित हूं।”

चार्जशीट में यह भी कहा गया है कि “आरोपी ने अपने पिता को बताया था कि उसने आईएस को ज्वाइन कर लिया है और उसके लिए अब लौटना नामुमकिन है।”

एनआईए की दाखिल इस चार्जशीट के मुताबिक नासिर ने चेन्नई के एक कॉलेज से बीई की पढाई की और साल 2014 में नौकरी की तलाश में दुबई चला गया। उसने वहां वेब डेवलपर और ग्राफिर डिजायनर के तौर पर काम किया।

आतंकी संगठन आईएस का वीडियो देखने के बाद वो कट्टरपंथ के रास्ते पर चल पड़ा। जिसके बाद उसने अपने मालिक के पास पड़ा अपना पासपोर्ट चुराया और चुपचाप सूडान चला गया।

नासिर ऑनलाइन ग्रुप के जरिए जयपुर में इंडियन ऑयल के मैनेजर मोहम्मद सिराजुद्दीन के संपर्क में था। बीते साल ही सिराजुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया था जब वो अपने परिवार के साथ सीरिया जाने की तैयारी में था। सिराजुद्दीन के खिलाफ भी एनआईए शनिवार को चार्जशीट दायर करेगी।

LIVE TV