आईएसआईएस के मॉड्यूल पकड़े जाने के बाद जांच एजेंसियां हुई सतर्क, यूपी के इन जिलों में होगी छापेमारी

लखनऊ। आईएसआईएस के माड्यूल ‘हरकत-उल-हर्ब-ए इस्लाम’ के सदस्यों का मामला प्रकाश में आने के बाद खुफिया एजेंसी और एनआईए सक्रिय हो गई है। एटीएस की टीम एसपी विनोद कुमार के नेतृत्व में अमरोहा में डेरा डाले हुए है, तो वहीं दूसरी ओर एक टीम लगातार छापेमारी में जुटी है।

एनआइए-एटीएस के साथ ही जोन पुलिस भी सुरागरसी में जुट गई है। एडीजी ऑफिस से अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।

खुफिया एजेंसी के मिले इनपुट के बाद से एक बार फिर आतंकी कनेक्शन जुड़ने पर पश्चिम उत्तर प्रदेश में हलचल तेज हो गई है। इसमें मेरठ के अलावा मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, अलीगढ़ शामिल हैं।

इन जिलों में कई संदिग्धों के पनाह लेने की सूचना है, लिहाजा इन जिलों में चल रही हरकतों पर विशेष नजर रखी जा रही है।

खुफिया इनपुट के मुताबिक, आतंकी गतिविधियों में लिप्त लोगों के निशाने पर बेरोजगार युवा हैं। उनमें भी खासतौर पर हुनरमंद युवाओं को टारगेट पर लिया जाता है। जेहन में भड़काऊ बातें डालकर सोशल मीडिया के जरिये उनका ब्रेनवॉश किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे ग्रुप संचालित होने की जानकारी भी खुफिया एजेंसियों को मिली है।

इस दौरान एनआईए को 12 दिनों की रिमांड पर मिले आईएसआईएस के संदिग्धों को अमरोहा और हापुड़ लाकर भी पूछताछ की जाएगी।

बुधवार को हापुड़, मेरठ व अमरोहा सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में छापामारी हुई तो कुछ नए संदिग्धों के नाम सामने आए हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई दहशतगर्द पनाह लिए हैं।

एटीएस की टीम मॉड्यूल के सरगना सुहैल के घर पर निगाह जमाए हुए है। एटीएस की टीम सुहैल की पत्नी से भी पूछताछ कर सकती है।

वहीं, दूसरी ओर उस मदरसे के छात्रों से भी जानकारी इकट्ठा की जाएगी, जहां सुहैल पढ़ाता था। फिलहाल पश्चिमी यूपी के कई जिले इस क्त एनआईए और एटीएस के रडार पर हैं।

एटीएस के एक अधिकारी का कहना है कि इस मामले में आगे की कार्रवाई रिमांड पर लिए गए संदिग्धों की पूछताछ के बाद की जाएगी।

संदिग्धों से उनके यूपी के अन्य शहरों और अमरोहा व हापुड़ में संपर्क में रहने वाले लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी। एटीएस और एनआईए सुहैल से पूरी साजिश के राज कड़ाई तरीके से उगलवाने की कोशिश करेगी।

इसमें मेरठ में एनआईए और एटीएस की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की थी। यहां के कुछ और संदिग्धों के बारे में जानकारी मिली है जिसे वेरिफाई किया जा रहा है।

यूरिया के लिए मारा-मारी, सरकार दे रही ये बयान

एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश से एक बार फिर आतंकी कनेक्शन जुड़ा है। संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त कुछ लोग अभी भी पनाह लिए हुए हैं।

इस आशंका के मद्देनजर जोन में अलर्ट जारी कर दिया गया है। कोई भी सूचना मिलते ही खुफिया एजेंसियों को अवगत कराया जाएगा।

LIVE TV