आईएएस बी चंद्रकला से अवैध खनन के मामले में आज ED ऑफिस होगी पूछताछ

अवैध खनन के मामले में हमीरपुर की पूर्व जिलाधिकारी बी चंद्रकला को बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होना है। बी चंद्रकला समेत 11 लोगों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले दिनों केस दर्ज करते हुए उन्हें पूछताछ के लिए सम्मन जारी किया था।

b_chanderkala

प्रवर्तन निदेशालय ने बी चंद्रकला से उनकी संपत्तियों के बारे में जानकारी मांगी है। साथ ही हमीरपुर में डीएम रहते हुए उन्होंने किन किन लोगों को अवैध खनन में लाभ पहुंचाया, इसके बारे में भी पूछताछ की जाएगी।

मालूम हो कि इस महीने के शुरुआत में सीबीआई ने बी चंद्रकला समेत 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए अवैध खनन मामले की जांच शुरू की थी। एफआईआर लिखे जाने के दो दिनों के बाद सीबीआई ने बी चंद्रकला के लखनऊ स्थित आवास समेत लगभग एक दर्जन स्थानों पर छापेमारी की थी।

जानिए आंवले की तीखी चटनी के फायदे

इसके कुछ ही दिनों के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने भी केस दर्ज करते हुए आईएएस बी चंद्रकला समेत 11 लोगों को पूछताछ के लिए सम्मन जारी किया था।

LIVE TV