आंदोलन: किसान अपने गांव से कर रहे कूलर-पंखे का इंतजाम, गर्मी से बचने के लिए लंगर में परोसी जा रही यह खास चीज

केंद्र द्वारा लागू नए कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर लगातार किसान विरोध प्रदर्शन के लिए अड़े हुए हैं। बता दें कि किसानों को अपना विरोध जताते हुए करीब 3 महीने हो चुके हैं लेकिन इसका अब तक उन्हें कोई समाधान नहीं मिल सका है। किसानों ने इस आंदोलन की शुरुआत ठंड में की थी वहीं अब धीरे-धीरे मौसम भी बदलाव ला रहा है। बता दें कि गाजीपुर बॉर्डर पर अड़े किसानों को इन दिनों गर्मी सताने लगी है। जिसको ध्यान में रखेत हुए किसान अब अपने गांव से कूलर-पंखे लाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं पंडालों को भी पूरी तरह से खोल गर्मी से बचने के लिए हवादार बनाया जा रहा है।

किसानों की तैयारी देख ऐसा लगता है मानो किसान कहना चाहते हों कि जब तक सरकार कृषि कानूनों को वापस नहीं लेगी तब तक वह वापस नहीं जाएगे। किसानों ने जिस तरह ठंड में अपने दिन गुजारे उसी तरह गर्मी से बचने के लिए भी इंतजामात तेज किए जा रहे हैं। इसी के साथ अब खाने के साथ जहां गर्मा-गरम चाय मिलती थी उसके स्थान पर अब मट्ठा दिया जाएगा। जिससे किसानों का गर्मी कुछ ना बिगाड़ सके। किसानों को मट्ठे से कम समय में ज्यादा ऊर्जा मिलेगी जिससे वह अपनी लड़ाई और मजबूती से लड़ सकेंगे।

LIVE TV