अस्पताल में डीएम के औचक निरीक्षण से मचा हडकंप, खामियां मिलने पर लगाई फटकार

रिपोर्ट – अक्षय कुमार शर्मा/बहराइच

जिला अस्पताल के भीतर बिगड़ती व्यवस्थाओं की जानकारी मिलते ही जनपद बहराइच के जिलाधिकारी शंभू कुमार ने देर रात जिला अस्पताल में औचक निरीक्षण किया.औचक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि अस्पताल में तमाम कमियां है.

DM का निरीक्षण

इमरजेंसी कक्ष में पर्याप्त मात्रा में डॉक्टरों की तैनाती नहीं दिखी. जगह-जगह गंदगी दिखी जिसको लेकर डीएम शंभू कुमार ने सीएमएस को कड़ी फटकार लगाई और यह निर्देश दिया कि अस्पताल के भीतर मौजूद सभी कमियों को बहुत ही तेजी से दुरुस्त किया जाए. अन्यथा जिम्मेदार अधिकारियों के प्रति कठोर कार्रवाई की जाएगी.

डीएम शंभू कुमार के इस और औचक निरीक्षण से पूरे अस्पताल में घंटों अफरा-तफरी का माहौल रहा/ डीएम की फटकार की वजह से अस्पताल कर्मियों के भीतर हड़कम्प मचा रहा.

युवक को महंगा पड़ा छेड़खानी का विरोध, दबंगों ने रस्सी से बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल

जिलाधिकारी शंभू कुमार ने बताया कि सासन के नीतियों के अनुसार सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए जिला प्रशासन बाध्य है  इसी क्रम में देर रात जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान कई कमियां पाई गई है.

जिसको लेकर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ डीके सिंह को कड़ा निर्देश दिया गया है कि वह उन कमियों को तत्काल दुरुस्त करा लें अन्यथा संबंधित कर्मचारियों एवं अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.

LIVE TV