असिस्टेंट टीचर भर्ती की मेरिट लिस्ट में महात्‍मा गांधी ने किया टॉप

असिस्टेंट टीचर भर्तीलखनऊ| सूबे के सरकारी स्कूलों में भर्ती को लेकर एक चौंकाने वाली खबर आई है| इसके मुताबिक़ सरकारी स्कूल में असिस्टेंट टीचर भर्ती के लिए महात्‍मा गांधी और अमिताभ बच्चन ने अप्‍लाई किया है| ख़ास बात यह है कि महात्मा गांधी ने 94 फीसदी नंबर के साथ मेरिट लिस्‍ट में टॉप किया है|

यह भी पढ़ें : एनपीएससी में 48 सचिवालय, रिकार्ड कीपर, आयुक्त और अन्य की भर्ती

एजुकेशन डिपार्टमेंट के अधिकारियों की मानें तो ऐसे नामों के करीब 15 आवेदन पत्र आए| जिसके बाद इन नामों की नामों की जांच के लिए एक कमिटी का गठन किया गया| काफी सोच-विचार कर यह फैसला लिया गया कि इन एप्‍लीकेशन्‍स को मेरिट लिस्‍ट में शामिल किया जाना चाहिए|

यह भी पढ़ें : पंजाब पुलिस में 388 कांस्टेबल के पद

एक अधिकारी ने बताया कि यह तो गनीमत है, एक फीमेल कैंडिडेट ने मेरिट में सेकेंड पोजीशन हासिल की थी, उसका नाम अरशद था लेकिन सरनेम की जगह गाली लिखी हुई थी|

क्यों आते हैं ऐसे फॉर्म

एजुकेशन डिपार्टमेंट का कहना है कि ये फर्जी एप्‍लीकेशन फॉर्म मेरिट लिस्‍ट को गड़बड़ करने और अधिकारियों को परेशान करने के लिए भरे जाते हैं|

फिलहाल,  बेसिक टीचिंग सर्टिफिकेट क्‍वालीफाई कैंडिडेट्स को असिस्‍टेंट टीचर बनाने के लिए यूपी में 16,448 पोस्‍ट के लिए भर्तियां हो रही हैं|

LIVE TV