कम्प्यूटर ऑपरेटर पदों पर बपंर वेकेंसी, मौका निकलने से पहले करें आवेदन

असमनई दिल्ली। असम सरकार के अन्‍तर्गत पंचायत आयुक्त और ग्रामीण विकास के कार्यालय ने 167 कंप्यूटर ऑपरेटर पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्‍य उम्‍मीदवार 21 अगस्‍त 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। असम सरकार भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।

पद – कंप्यूटर ऑपरेटर।

योग्यता – स्नातक डिग्री

स्थान – डिब्रूगढ़ (असम)।असम सरकार भर्ती,असम सरकार

अंतिम तिथि – 19 सितंबर 2017

आयु सीमा – 18 से 43 वर्ष।

नोटिफिकेशन संख्या – S(E)155/2015/165.

आधिकारिक वेबसाइट – http://sad.assam.gov.in

सब इंस्‍पेक्‍टर और अन्‍य पदों पर भर्ती, आप भी करें आवेदन

कुल पद – 167 पद

पद का नाम – कंप्यूटर ऑपरेटर।

1- अंग्रेजी भाषा कंप्यूटर ऑपरेटर – 114 पद

2- असमिया भाषा कम्प्यूटर ऑपरेटर – 53 पद

योग्‍यता – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कला, विज्ञान और वाणिज्य में स्नातक या राज्य सरकार द्वारा डिग्री  समकक्ष के साथ 6 महीने का डिप्लोमा प्रमाण पत्र।

वेतन – 14000-49000 रूपये प्रति माह व ग्रेड पे 6200

आवेदन शुल्क – सामान्य उम्मीदवारों को 250 रुपये का भुगतान करना होंगा और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / ओबीसी उम्मीदवारो को चालान के माध्यम से 150 रुपये का भुगतान करना होंगा।

चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा और कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा में उनका प्रदर्शन।

एम्स रायपुर में नर्सिंग सिस्टर्स और स्टाफ नर्स पदो पर वेकेंसी, करें आवेदन

परीक्षा को 100 अंकों के साथ कई विकल्पों के साथ आयोजित किया जाएगा, ताकि ओमआर शीट्स को प्रशासित किया जा सके।

चरण 1 के लिए परीक्षा क्षेत्र – सिलचर, दिफू, हाफलोंग, डिब्रूगढ़, जोरहाट, माजुली, नागाँव, लखीमपुर, तेजपुर, मंगलदाई, गुवाहाटी, नलबारी, बोंगईगांव, कोकराझार और धुबरी। आब्‍जेक्‍टिव टाइप लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम निम्नानुसार होगा:

1- सामान्य – 40 अंक

2- कंप्यूटर थ्योरी – 40 अंक

3- सामान्य जागरूकता- 20 अंक

नोट – यदि आप चयन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी प्राप्‍त करना चाहते है तो आपको नोटिफिकेशन में ध्‍यान से पढ़ना चाहिए।

आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन 21 अगस्त 2017 से 19 सितंबर  2017 तक वेबसाइट http://sad.assam.gov.in के माध्यम से कर सकते हैं उसके बाद वेबसाइट का लिंक डिसेबल हो जाएगा।

याद रखने योग्‍य महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन की तिथि शुरू – 21 अगस्त 2017

ऑनलाइन आवेदन के लिए अंतिम तिथि – 19 सितंबर 2017

भर्ती नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।

LIVE TV