असम राइफल्स ने जब्त किया 2 करोड़ रुपये मूल्य का सोना

असम राइफल्सइम्फाल। मणिपुर में असम राइफल्स ने दो करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का 9.63 किलोग्राम नकली सोना जब्त किया है। सीमा शुल्क अधीक्षक वी. लुवांग ने कहा, “अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे मोरे शहर के पास खुडेंगथाबी में तैनात सुरक्षा बलों ने मंगलवार को दो संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों में 43 वर्षीय समीर खान शामिल है, जिसके ऊपर एक अंतर्राष्ट्रीय तस्कर गिरोह का सदस्य होने का संदेह है।”

अभी-अभी : चीन की इस चाल के आगे बेबस हुआ भारत, हटना ही होगा पीछे नहीं तो बरसेगी मौत

अधिकारी ने कहा, “हमने एक वाहन को भी जब्त किया है, जिसकी मदद से सोने की तस्करी की जा रही थी। आधिकारिक सूत्र ने आईएएनएस से कहा कि 18 सोने के बिस्कुट और सोने की चार छड़ें जब्त की गईं।”

असम राइफल्स के सूत्र ने बताया कि ट्रांस एशियाई राजमार्ग से जवानों ने सोने की छड़ें, बिस्कुट, गैरकानूनी हथियार और अन्य प्रतिबंधित सामान जब्त किए।

आसानी से होगी नकली नोटों की पहचान, आरबीआई ने लांच किया ‘गाइड’

सोना, चरस समेत अन्य मादक पदार्थ और गैरकानूनी हथियारों की पड़ोसी देश म्यांमार से तस्करी कर मणिपुर लाया जाता है। इसके बाद इन्हें भारत के अन्य हिस्सों में भेजा जाता है।

LIVE TV