पीबीएल में 15 अंक प्रणाली के समर्थन ने उतरी अश्विनी पोनप्पा
नई दिल्ली। भारत की बैडमिंटन युगल मुकाबलों की विशेषज्ञ महिला खिलाड़ी अश्विनी पोनप्पा ने बुधवार को प्रीमियर बैडमिटन लीग (पीबीएल) में अपनाई जा रही 15 अंक प्रणाली की वकालत की। उन्होंने कहा है कि इससे खिलाड़ियों को खराब शुरुआत के बाद संभलने का मौका मिलता है।
‘कैप्टेन कूल’ के बचाव में उतरे ‘हिटमैन’, कहा- विश्व कप टीम का भी बनेंगे हिस्सा !
अश्विनी पीबीएल में इस सीजन में दिल्ली डैशर्स की तरफ से खेल रही हैं। बुधवार को भारत की अग्रणी सीमेंट कंपनी डालमिया सीमेंट ने दिल्ली डैशर्स के मालिकाना हक अपने नाम किए। दिल्ली की टीम लीग में अपना पहला मैच मुंबई रॉकेट्स से गुवाहाटी में हार गई थी। गुरुवार को होने वाले अपने पहले घरेलू मैच में वह बेंगलुरु ब्लास्टर्स के खिलाफ कोर्ट पर उतरेगी।
अश्विनी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “कुछ नया करने की कोशिश करना हमेशा अच्छा होता है। पिछले साल लीग में 11 अंकों की प्रणाली थी, जहां खिलाड़ियों को संभलने का मौका नहीं मिलता था। वह काफी तेज था, लेकिन 15 अंक प्रणाली काफी रोचक है और इससे खिलाड़ियों को वापसी करने का मौका मिलता है।”
दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर आश्वस्त है रहाणे, बताई खास वजह
लीग का आयोजन करने वाली स्पोट्र्जलाइव ने बताया कि लीग के मैचों की शुरुआत का समय बढ़ा दिया गया है।
स्पोट्र्जलाइव के प्रबंध निदेशक अतुल पांडे ने कहा, “स्कोरिंग में बदलाव के कारण मैच लंबे हो रहे थे, इसलिए हमने मैचों का समय आधे घंटे बढ़ा दिया। लीग के दिल्ली चरण से यह लागू होगा। अब मैच शाम सात बजे से शुरू होंगे।”