‘कैप्टेन कूल’ के बचाव में उतरे ‘हिटमैन’, कहा- विश्व कप टीम का भी बनेंगे हिस्सा !

विश्व कप टीमनई दिल्ली। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सीमित ओवरों की टीम में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का बचाव किया है। धौनी की हाल ही में भारत की वनडे और टी-20 टीम में बने रहने पर आलोचना हुई थी। कई पूर्व खिलाड़ियों ने टीम में उनकी जगह पर सवाल उठाए थे।

कोहली से बेहतर रोहित को मानते हैं पूर्व मुख्यचयनर्ता संदीप पाटिल

लेकिन कप्तान विराट कोहली और टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने धौनी का बचाव किया था। धौनी ने भी रोहित की कप्तानी में हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में विकेट के पीछे और आगे दोनों जगह बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया था।

कोहली और शास्त्री के बाद अब रोहित भी अपने पूर्व कप्तान के बचाव में उतर आए हैं।

दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर आश्वस्त है रहाणे, बताई खास वजह

रोहित ने समाचार चैनल इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, “इस तरह का सवाल उठा, इस बात से मैं हैरान हूं। अगर आप उनका हालिया प्रदर्शन देखते हैं, तो मुझे नहीं लगता कि इस तरह की बातें उठनी चाहिए। वह 2019 विश्व कप टीम का हिस्सा होंगे या नहीं यह अलग बात है, लेकिन उनकी हालिया फॉर्म शानदार है।”

रैंकिंग में शीर्ष पर रहते हुए रियल मेड्रिड करेगा नए साल की शुरुवात

मुंबई के इस बल्लेबाज ने कहा कि जो धौनी की आलोचना कर रहे हैं उन्हें वर्तमान में जीने की जरूरत है, क्योंकि 2019 विश्व कप में अभी काफी समय है।

उन्होंने कहा, “यह काफी दूर है। अभी जो रहा है हमें उस पर ध्यान देने की जरूरत है। वह नंबर-6 पर बल्लेबाजी करते हैं और ज्यादा गेंदें नहीं खेल पाते हैं।”

LIVE TV