अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले दो अपराधी गिरफ़्तार

अमेठी. अपनी ड्यूटी में पूरी तत्परता से जुटी अमेठी पुलिस ने एक प्रशंसनीय कारनामा कर दिखाया है। जिसके चलते समाज में बढ़ रहे अपराधों पर कहीं ना कहीं लगाम लगेगी । अमेठी जनपद के थाना जायस के प्रभारी निरीक्षक भरत उपाध्याय  के नेतृत्व में  थाने की पुलिस ने अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर की सूचना पर राजीव गांधी पेट्रोलियम एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के पास मुखतिया मोड़ पर 1 जून की शाम लगभग 8:35 पर एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार हुए दोनों अभियुक्तों की जब तलाशी ली गई तो इनके पास से 1 अदत ऑटोमेटिक रिवाल्वर, तीन जिंदा कारतूस 32 बोर, 4 अदत तमंचा, 2 जिंदा कारतूस 315 बोर, एक अदत तमंचा,3 जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद किया। इस प्रकार दोनों लोगों के पास से कुल मिलाकर आधा दर्जन अवैध शस्त्र तथा 8 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इन लोगों के पास से एक अदत् मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर बिना नंबर की भी बरामद हुई। पूछताछ में पता चला कि इसमें से एक अपराधी जिसका नाम सलमान है वो पुरे राजा मजरे मोहना थाना जायस का निवासी है।

वहीं दूसरा अपराधी इस्माइल उर्फ मुन्ना सोनार गांव थाना फुरसतगंज का रहने वाला है ।यह दोनों अवैध रिवाल्वर और तमंचा बेचकर अपने शौक पूरा करते थे और अपना खर्चा चलाते थे। पुलिस अधीक्षक डॉ ख्याति गर्ग ने बताया कि पूछताछ में यह भी मामला प्रकाश में आया है कि यह लोग सिर्फ अमेठी जनपद में ही नहीं बल्कि गैर जनपदों में अवैध शस्त्रों की सप्लाई किया करते हैं। इसके लिए इनके अवैध शस्त्रों की सप्लाई से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है। गिरफ़्तार किए गए दोनों अपराधियों को सुसंगत धाराओं में निरुद्ध करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।

LIVE TV