अवैध रुप से रख कर ले जाई जा रही देशी घुंघरू शराब के 10 पेटी में रखे 480 पव्वे पकड़े, नहीं थम रहा अवैध शराब का काम… 

REPORT – KAMALESH VAISHNAV

टोंक, राजस्थान। टोंक जिले के देवली आबकारी थाना पुलिस ने रविवार को घाड रोड पर कार्रवाई करते हुए एक गाड़ी में अवैध रुप से रख कर ले जाई जा रही देशी घुंघरू शराब के 10 पेटी में रखे 480 पव्वे पकड़े हैं।

टोंक, राजस्थान

स्थानीय आबकारी थाने के पहराधिकारी पूरन सिंह ने बताया कि रविवार दोपहर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक हल्के वाहन में रखकर अवैध शराब घाड़ रोड की तरफ जा रही है ।जिसपर देवली आबकारी पुलिस ने घाड रोड पर गाड़ी का पीछा किया और उसे रुकवाया तो दूनी निवासी अशोक कुमार मेवाड़ा पुत्र रमेश मेवाड़ा गाड़ी छोड़कर भाग गया।

स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर में हर तरफ सफाई लेकिन बात केवल सफाई या…

गाड़ी की तलाशी लेने पर पीछे डिग्गी में रखें 10 पेटी में 480 पव्वे घुंघरू देसी शराब मिली।आबकारी पुलिस ने मौके की कार्रवाई पूरी कर माल एवं गाड़ी को जप्त कर देवली लेकर आए। इस कार्रवाई  में आबकरी थाने के पहराधिकारी पूरन सिंह,महावीरप्रसाद, हरचंदा मीणा, नंदलाल,रामकरण शामिल थे।

 

 

 

 

LIVE TV