अवैध फीस की वसूली को लेकर धरने पर बैठे आयुर्वेदिक व यूनानी मेडिकल के छात्र

REPORT:-ARJUN VARSHNEY/ALIGARH

अलीगढ़ में यूनानी और आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज में शिक्षा के नाम पर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. कालेज की अव्यवस्था से नाराज छात्र पिछले दो दिनों से कालेज के गेट पर धरना प्रदर्शन कर रहे है. बीयूएमएस व बीएएमएस के छात्रों ने कालेज प्रशसान पर आरोप लगाया है कि यूपी सरकार के अनुसार तय की गई फीस से ज्यादा लिया जा रहा है.

मनमानी फीस वसूली को लेकर छात्र नाराज है तो वहीं कालेज में टीचिंग फैकल्टी भी नहीं है. केवल कागजों पर ही पढ़ाने वाले शिक्षक है और छात्रों के लिए लैब की भी सुविधा नहीं है.

धरने पर बैठे छात्र

अलीगढ़ आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज के छात्र कालेज की फीस में की गई अवैध वसूली को लेकर गुस्से में है. और गेट के धरने पर बैठ गये हैं.छात्रों का कहना है कि बीयूएमएस की सालाना फीस 204000 रुपये है. जब कि 2018 बैच के छात्रों से 264000 रुपये लिये गये.

इसी  तरीके से बीएएमएस की सालाना फीस 204000 रुपये सरकार द्वारा तय है.लेकिन 2018 बैच के छात्रों से तीन लाख रुपये लिये गये.वहीं परीक्षा फीस 5600 रुपये व पूरक परीक्षा की फीस तीन सौ रुपये है, लेकिन छात्रों से बीस हजार रुपये वसूले जा रहे हैं.

जौनपुर में सड़क किनारे खड़ी कार में रोडवेज बस ने मारी टक्कर, 3 लोग घायल

जिसका छात्र विरोध कर रहे है.जब छात्र कालेज मैनेजमैंट से अपनी फीस व टीचर फैकल्टी को लेकर बात करने जाते है तो छात्रों को परीक्षा में न बैठने व फेल करने की धमकी दी जाती है. और कहा जाता है कि यहां सरकार के नियम सरकारी कालेज में चलते हैं यहां हमारे नियम चलते हैं. छात्र  अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गये हैं.

बीएएमएस के छात्र अफरोज आलम ने बताया कि हमारी मांग अवैध रुप से वसूली गई फीस को वापस करने की है.वहीं कालेज में 34 शिक्षकों की फैकल्टी होनी चाहिए लेकिन दो शिक्षकों से काम चला रहे हैं.कागजों में शिक्षकों की खानापूर्ति की गई है.

आयुर्वेद के छात्र आमिर ने बताया कि फैकल्टी केवल पेपरों पर चल रही है. अवैध रुप से वसूली गई ट्यूशन फीस को कालेज मैनेजमैंट वापस करें. वहीं मोहम्मद सेलफी ने कहा कि कालेज मानकों को पूरा नहीं करता है.

LIVE TV