अवैध असलहा को खुले आम चलाते वीडियो हुआ वायरल, योगी सरकार का नहीं चल रहा जोर !

रिपोर्ट – दिलीप सिंह

कन्नौज : सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने क़ानूनराज की पोल खोल दी है | अवैध हथियार से फायरिंग का अभ्यास करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है | तीन दिन पहले हुई फायरिंग की घटना के बाद मामला सामने आया है |

दहशत फैलाने के लिए दबंग व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाते थे | सदर कोतवाली के अहमदीटोला मोहल्ले का पूरा मामला | वायरल वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह पहले बदमाश असलहा असेम्बल कर रहा है |

इसके बाद उस असलहा से फायरिंग कर रहा है | ट्रेनिंग भी दे रहे हैं | यह मामला तब संज्ञान में आया जब 3 दिन पहले हुई फायरिंग की घटना में आरोपियों के घर की महिलाएं एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह से मामले की शिकायत करने पहुंची |

 

नाबालिग लड़की ने संदिग्ध परिस्थितियों में दुपट्टे से लगायी फांसी, कारण अपने ही भाई को बताया !

वीडियो दिखाते हुए सल्तनत ने बताया उनके पड़ोसी अवैध असलहा रखते हैं | इसके अलावा फायरिंग कर धमकियां देते हैं | इतना ही नहीं व्हाट्सएप पर स्टेटस लगा कर डराते हैं |

फिलहाल सल्तनत के द्वारा दिए गए वीडियो स्टेटस में साफ दिख रहा है इस गैंग के पास भारी मात्रा में अवैध असलहा है और उन्हें पुलिस का ही कोई खौफ नहीं है |

 

LIVE TV