अलीगढ़ शराब कांड के मामले में गिरी आबकारी आयुक्त पर गाज, सीओं समेत 8 सिपाही निलंबित

बीते दिन हुए अलीगढ़ में हुए शराब कांड के बाद सरकार बेहद सख्त नजर आ रही है। जिसके बाद योगी सरकार ने मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए संबंधी आबकारी आयुक्त पी गुरुप्रसाद को तत्काल प्रभाव के साथ हटा दिया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि अभी तक इस मामले में बड़े अधिकारी बचे हुए थे लेकिन सरकार के द्वारा की गई कार्रवाई में बड़े पदाधिरियों पर भी गाज गिरी। आपको बता दें कि उनके स्थान पर प्रतिनियुक्ति से लौटे रिग्जयान सैंफिल को आबकारी आयुक्त बनाया गया है। इसी के साथ अलीगढ़ में जहरीली शराब कांड में सीओ गभाना कर्मवीर सिंह को निलंबित कर दिया है। इस मामले में सीओ खैर शिवप्रताप सिंह और सीओ सिटी थर्ड विशाल चौधरी से घटना के संबंध में तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है। इस बात की जानकारी खुद अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने दी है।

एक अन्य घटानाक्रम में एसएसपी अलीगढ़ ने आठ बीट सिपाही निलंबित कर दिए हैं। यदि बात करें निलंबित हुए सिपाहियों के पीछे कारण की तो उनके इलाके में जहरीली शराब बिगती रही और उन्हें पता भी नहीं चला जिसके मद्देनजर उन सभी 8 सिपाहियों को भी लपेटे में लिया गया है। मामले को लेकर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जानकारी देते हुए बताया कि मानवाधिकार सेल के प्रभारी समय सिंह को टप्पल में तैनाती दी गई है। वहीं बीट सिपाहियों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है। उन्हें जरूरी हिदायतें दी गई हैं। इसी क्रम में आठ को निलंबित किया गया है। जानकारी के अनुसार अलीगढ़ में सरकारी ठेके से जहरीली शराब बिकने की घटना को सरकार ने गंभीरता से लिया। अलीगढ़ शराब कांड में यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले संयुक्त आबकारी आयुक्त स्तर तक के अधिकारियों पर ही कार्रवाई हुई थी। 

LIVE TV