अलीगढ़ में बदमाशों से मुठभेड़ में 3 गिरफ्तार, थाने के एसओ भी हुए घायल

REPORT-ARJUN VERSHNEY/ALIGARH

अलीगढ़ के थाना अध्यक्ष पिसावा द्वारा शादी पुर नहर पुल पर की जा रही वाहन चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिल सवार 6 बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई।

इस दौरान मुठभेड़ में तीन बदमाश 1-जावेद पुत्र मुस्ताक निवासी नई बस्ती थाना दादरी नोएडा 2- पुष्पेंद्र पुत्र राजेंद्र निवासी बीघा की गढ़ी थाना टप्पल अलीगढ़ 3-कुलदीप पुत्र राजवीर निवासी उपरोक्त के ससथ ही SO पिसाव मृदुल कुमार घायल हो गए गये, तथा तीन बदमाश अंधेरे में फरार हो गए।

encounter

बदमाशों की तलाश में काफी समय तक पुलिस ने  कॉम्बिंग भी की,घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल मलखान सिंह में भर्ती कराया गया है।

मुठभेड़ में घायल अभियुक्त विगत दिनों खाल व्यापारी से हुई लूट एवम अन्य घटनाओं में वांछित हैं। बदमाशों से लूट के 90 हजार रुपये असलहा, कारतूस, कार, बिना नम्बर की मोटरसाइकिल बरामद हुई है

पुलिस मुठभेड़ को लेकर एसपी ग्रामीण ने बताया कि जनपद अलीगढ़ के पिसावा थाना इलाके में पुलिस चेकिंग कर रही थी. उस दौरान दो बाइक पर 6 लोग निकले,जैसे ही उन्हें रोकने का प्रयास किया गया है।

महिला को सड़क पर दिया तलाक, राज्यसभा में होती रह गई बहस…

तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी,जवाब में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में 3 बदमाशों को गोली लगी है। तो वहीं 3 बदमाश मौके से फ़रार हो गए।

मुठभेड़ में थानाध्यक्ष पिसावा के भी हाथ मे गोली लगी है। सभी का इलाज कराया जा रहा है। घायल हुए बदमाशों द्वारा टप्पल व पिसावा थाना क्षेत्र में लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया था। इनके पास से 90 हज़ार रुपये भी बरामद किए हैं। बदमाशों के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है।

LIVE TV