अलीगढ़ में डेंगू का कहर , मरीजों की संख्या एक हजार के पार…

REPORTER..ARJUN VARSHNEY..ALIGARH

अलीगढ़ सहित पूरे मंडल में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 1 हजार से पार पहुंच चुका है, स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की नाकामी को डेंगू मरीजों की बढ़ती संख्या के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है, अकेले अलीगढ़ में डेंगू से अब तक 1 दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, और जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम अपनी नाकामियों को छिपाने में जुटा हुआ है।

 

 

अलीगढ़ में डेंगू मरीजों की बढ़ती संख्या 1 हजार का आंकड़ा पार कर लिया है, सूत्रों की अगर मानें तो डेंगू के प्रकोप के चलते अब तक 1 दर्जन लोगों ने अपनी जान गवाई है, लेकिन जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम अपनी नाकामियों को छुपा रहा है, वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डेंगू को लेकर अपनी सजगता की बात कह रहे हैं।

मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसा , 3 लोगो की दर्दनाक मौत…

अलीगढ़ के मलखान सिंह जिला अस्पताल में भर्ती डेंगू मरीज से जब बात की गई तो उसने साफ सफाई की व्यवस्था को खराब बताते हुए, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के सजगता भरे दावों की हवा निकाल दी, वहीं जिला प्रशासनिक अधिकारी भी डेंगू को लेकर प्रचार प्रसार की बात करते हैं, लेकिन धरातल पर डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिसके लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सहित नगर निगम को भी जिम्मेदार मान रहे है।

 

LIVE TV