आसमान में टकराए अमेरिका के दो विमान, पांच लोगों की मौत

अलास्‍का सिएटल । आसमान में उड़ रहे दो छोटे विमान आमने-सामने आ गए। दोनों विमानों के पायलटों ने स्थिति को नियं‍त्रित करने का बहुत प्रयास किया लेकिन हड़बड़ाहट में दोनों एक दूसरे से टकरा गए। टक्‍कर इतनी तेज थी कि दोनों विमानों के परखच्‍चे उड़ गए। हादसे में पांच लोगों के मारे जाने की खबर है। घटना दक्षिण-पश्चिम अलास्‍का की है।

अलास्का नेशनल गार्ड की प्रवक्ता कैंडिस ओल्मस्टेड के अनुसार, यह हादसा बेथल शहर से 96 किमी दूर बुधवार सुबह करीब 11 बजे हुआ। घटनास्थल पर पहुंचे बचाव कर्मियों को कोई जीवित नहीं मिला।

अलास्‍का में विमान हादसा

अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना की जांच की जा रही है। हादसे का शिकार हुए एक इंजन वाले विमान सेसना 208 केरवैन में तीन और पाइपर पीए-18 सुपर कब में दो लोग सवार थे।

विमान एक क्षेत्रीय एयरलाइन हेगलैंड एविएशन सर्विसेज का था जबकि पाइपर का संचालन रेनफ्रो अलास्का एडवेंचर्स करती थी। यह कंपनी फिशिंग ट्रिप की सेवा मुहैया कराती है।

गौरतलब है कि अलास्का अमेरिका का कम आबादी वाला प्रांत है। यह प्रांत टेक्सास से दो गुना बड़ा है। यहां के दूरदराज वाले इलाकों में रहने वाले लोग यात्रा के लिए ज्यादातर छोटे विमानों पर निर्भर रहते हैं

LIVE TV