अलकायदा के आतंकियों ने कानपुर से खरीदी थी पिस्टल, एटीएस पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

लखनऊ में पकड़े गए आतंकी संगठन अलकायदा के आतंकियों ने कानपुर के चमनगंज इलाके से पिस्टल खरीदी थी। आतंकियों ने एटीएस की पूछताछ में तमाम खुलासे किए हैं। आशंका है कि चमनगंज में हिस्ट्रीशीटर द्वारा उन्हें पिस्टल मुहैया करवाई गई थी।

मीडिया रिपोर्टस में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि पिस्टल बेचने वाले और बिचौलिए दोनों को ही एटीएश ने हिरासत में ले लिया है। पूछताछ के बाद जल्द ही इनकी गिरफ्तारी संभव है। आशंका है कि बरामद अन्य असलहा और बारूद भी कानपुर से ही सप्लाई किया गया था।

गौरतलब है कि रविवार को लखनऊ के दुबग्गा इलाके से अलकायदा के दो आतंकी मिनहाज और मसीरुद्दीन उर्फ मुशीर को गिरफ्तार किया गया। उनके ठिकाने से कुकर बम, विस्फोटक, आईईडी और पिस्टल बरामद हुई थी।

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि आतंकियों ने पूछताछ में बताया कि पिस्टल चमनगंज से एक शख्स से खरीदी गयी थी। इसके लिए रकम असलहा बेचने वाले को दिए गए थे। खरीददारी खुद आतंकियों ने कानपुर जाकर की थी।

LIVE TV