आईपीएल होस्ट अर्चना ने इंस्टाग्राम पर शेयर की ग्लैमरस तस्वीरें

अर्चना विजयमुंबई : मॉडल और होस्ट अर्चना विजय आईपीएल में अपनी होस्टिंग से काफी चर्चा बटोर चुकी हैं. एक बार फिर से अर्चना लाइमलाइट बटोर रही हैं. उनकी हॉट और बोल्ड तस्वीरें सोशल साइट्स पर तहलका मचाए हुए हैं. अर्चना की ये तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.

अर्चना इन दिनों अपने पति और दोस्तों के साथ इटली में छुट्टियां मना रही हैं. उन्होंने अपनी तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया हैं.

यह भी पढ़ें; एक्ट्रेस सोनिका चौहान की मौत के मामले में विक्रम गिरफ्तार

अर्चना ने इटली के साथ गोवा और मालदीव में बिताए हुए पलों की खूबसूरत तस्वीरों भी शेयर किया है.

बीते दिनों अर्चना, विराट कोहली के फिटनेस मंत्रा को जानने के लिए इंटरव्यू लेने पहुंची थीं. इस इंटरव्यू की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई थी. इस तस्वीर में कोहली, अर्चना की फटी जींस को घूरते दिख रहे थे.

यह भी पढ़ें; रेमो ने किया खुलासा, एबीसीडी 3 पर होगी ‘प्रभु’ की कृपा

अर्चना ने इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग के पांच सीजन होस्ट कर चुकी हैं. उसके बाद विजया ने सीजन 10 में वापसी की थी. 2011-2015 तक आईपीएल को होस्ट करने वाली अर्चना पिछले साल इसका हिस्सा नहीं थी. अर्चना क्रिकेट जगत का जाना पहचाना चेहरा हैं. अर्चना ने आईपीएल में ‘एक्स्ट्रा इनिंग टी-20’ में एंकरिंग करती दिखाई दी थीं.

Totally @labelkiss ‘d out in Positano ! ??? ? #summer2017 #azure

A post shared by Archana Vijaya a.k.a Starchie? (@archanavijaya) on Jul 5, 2017 at 9:37am PDT

Buongiorno ! ??

A post shared by Archana Vijaya a.k.a Starchie? (@archanavijaya) on Jul 3, 2017 at 1:18am PDT

Day 1 of my summer vacay couldn’t get any better, on a boat in the ocean around Capri ! ?? #wanderluster #AVtravels #summer2017 #italy

A post shared by Archana Vijaya a.k.a Starchie? (@archanavijaya) on Jul 1, 2017 at 10:27am PDT

LIVE TV