एक्ट्रेस सोनिका चौहान की मौत के मामले में विक्रम गिरफ्तार

एक्ट्रेसकोलकाता : एक्ट्रेस और मॉडल सोनिका चौहान की मौत के मामले में कोलकाता पुलिस ने एक्टर विक्रम चटर्जी को अरेस्ट कर लिया है. उन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. 29 अप्रैल को सोनिका की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी.

दरअसल सोनिका की मौत का जिम्मेदार विक्रम को माना जा रहा है. उन पर शराब के नशे में लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप है.

विक्रम पर गैर इरादतन हत्या का गंभीर आरोप लगा है जिसके लिए उनको 10 साल की सजा हो सकती है.

यह भी पढ़ें : मुस्लिम विरोधी होने के आरोप पर ऋषि कपूर ने दिया ये जवाब

विक्रम ने अपने बचाव में जमानत याचिका दायर की है.

29 अप्रैल को सोनिका और विक्रम पार्टी में शामिल हुए थे.

उसके बाद विक्रम सोनिका को अपनी गाड़ी से सुबह साढ़े तीन बजे घर छोड़ने जा रहे थे.

नशे में धुत विक्रम ने गाड़ी से कंट्रोल खो दिया और कार का एक्सीडेंट हो गया.

दुर्घटना में जहां विक्रम घायल हो गए थे वहीं सोनिका चौहान की मौत हो गई.

सोनिका और विक्रम बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सितारे हैं. सोनिका चैनल वी और प्रो कबड्डी लीग होस्ट कर चुकी हैं.

इस मामले में राजनीति का तड़का ममता सरकार ने डाला.’

यह भी पढ़ें : मधु चोपड़ा ने दी प्रियंका की छोटी ड्रेस पर सफाई

खबरों के मुताबिक ममता सरकार पर विक्रम को बचाने का आरोप लगा.

लेकिन इस मामले को संज्ञान में लेते हुए सीएम ममता बनर्जी ने जांच के आदेश दिए थे. पुलिस ने विक्रम से इस सिलसिले में पूछताछ भी की थी.

परिवार वालों का मानना है कि सोनिका की मौत के जिम्मेदार विक्रम हैं. सोनिका के परिवार का आरोप है कि कार चलाते वक्त विक्रम नशे में था और वह नशे काफी स्पीड से कार चला रहे थे.

LIVE TV