अरुण लाल ने कि कोहली की प्रशंसा

अरुण लालकोलकाता। पूर्व भारतीय टेस्ट बल्लेबाज अरुण लाल ने भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली की प्रशंसा करते हुए कहा है कि वह दुनिया के सामने नए आदर्श बन कर उभरे हैं। अरुण लाल ने कहा कि कोहली ने आने वाले क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए नई सीमाएं बना दी हैं।

कोहली पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में चार शतक जमाए थे। उन्होंने हाल ही में एंटिगा में वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी में अपने करियर का पहला दोहरा शतक भी जमाया था।

बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शनिवार को मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए लाल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “विराट कोहली एक आदर्श बनकर उभरे हैं। उन्होंने आने वाले क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए नए स्तर स्थापित कर दिए हैं। वह वीरेन्द्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली की तरह मैच बदलने वाले खिलाड़ी हैं।”

सीएबी के कार्यक्रम में शिरकत करने पर लाल ने कहा, “मेरे लिए यहां मुख्य अतिथि के तौर पर आना सम्मान की बात है।”

बंगाल को 1989-90 में रणजी ट्रॉफी का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले लाल ने कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता।

अरुण लाल ने कहा, “चार्ल्स पैडडॉक (एथलीट) छोटे कद के थे और सब उनसे कहते थे कि वह कभी भी 100 मीटर की स्पर्धा नहीं जीत पाएंगे। लेकिन उन्होंने अपने आप पर विश्वास रखा। उन्होंने अपना पैतृक स्थान छोड़ा, कोच का त्याग किया और कड़ी मेहनत की। उन्होंने 1920 में हुए ओलम्पिक खेलों में 100 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया। उनका मंत्र था : अगर आप चाहते हो तो आप कर सकते हो। मेरी सभी युवाओं को यही सलाह है कि कड़ी मेहनत करो और अपने आप पर विश्वास रखो।”

LIVE TV