जेटली ने कहा- कांग्रेस ने जीएसटी की अधिकतम सीमा का सुझाव विलंब से दिया

अरुण जेटलीनई दिल्ली । केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने जीएसटी की अधिकतम सीमा 18 फीसदी रखने का प्रस्ताव तब लाया, जब विधेयक लोकसभा से पारित हो चुका था और उसके बाद इसे राज्यसभा में पेश कर दिया गया था। 

अरुण जेटली ने  कांग्रेस को दिया जवाब

जेटली ने आगे कहा कि जीएसटी की अधिकतम सीमा की अवधारणा बाद में आई। साल 2006 और इसके बाद इस बारे में कोई चर्चा नहीं हुई। यहां तक कि जब कांग्रेस ने 2014 में सत्ता छोड़ी तब कहीं जाकर इसके बारे में सुझाव दिया गया। लोकसभा में चर्चा के दौरान उन्होंने कहा अधिकतम सीमा का सुझाव कांग्रेस ने साल 2015 के बाद दिया, जब विधेयक राज्यसभा में जा चुका था।

इससे पहले, लोकसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा कि जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तो उन्होंने इसे प्रतिगामी प्रकृति का बताते हुए इसका विरोध किया था। खड़गे ने कहा, हमने जीएसटी का निर्माण किया। हमने सबसे पहले जीएसटी को लाया। हमने इसका समर्थन किया। अब जो लोग जीएसटी को पारित करवा रहे हैं, वे जब विपक्ष में थे तो उन्होंने इसका विरोध क्यों किया था।

LIVE TV