अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने चीन को दी सख्त हिदाययत, कहा 1960 की भूल में मत रहना

बीते शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने अपने भाषण में चीन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत अब बदल गया है, आज के भारत और 1960 के भारत में बहुत अंतर हो गया है। चीन चाहे कितना भी भारत के क्षेत्र पर दावा व प्रयास करे भारत के राज्य और भारतीय सेना कभी भी पीछे नही हटेंगे।

पेमा खांडू के इस विशेष ब्यान का कारण यह था कि वे बीते दिनों 1960 में भारत- चीन के युद्ध में वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने गए थे। बतादें कि उनका यह कार्यक्रम भारत-तिब्बत की सीमा के पास बाम ला में हुआ था जिसमें उन्होंने अपने भाषण के दौरान चीन को कड़े शब्दों में चेतावनी दी।

बतादें कि पेमा खांडू ने अपने भाषण में चीन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत कि स्थिति 1960 से बिल्कुल बदल चुकी है। साथ ही चीन को अपनी तैयारी के बारे में भी अवगत कराते हुए कहा कि हम भारतीय जम्मू-काश्मीर से लेकर आरुणाचल प्रदेश तक पूरी तरह से मजबूती के साथ तैयार हैं। पेमा खांडू ने अपने सपष्ट शब्दों में बता डाला कि यदि भविष्य में अरुमाचल के वासियों को भारतीय सेना के साथ खड़े हेने की अवश्यकता पड़े तो भी हम संकोच नही करेंगे

LIVE TV