अयोध्या विवाद अब हो चुका है समाप्त न मनाएं काला दिवस और विजय दिवस : इकबाल अंसारी

अयोध्या विवाद में बाबरी के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने अपील की है कि अब काला दिवस या विजय दिवस न मनाएं। इकबाल अंसारी ने कहा अब सुप्रीम कोर्ट में बाबरी विध्वंस का पटाक्षेप हो चुका है। इसी के साथ मंदिर और मस्जिद दोनों का ही निर्माण हो रहा है। जिसके बाद अब लोगों को विकास की बातें करनी चाहिए। जरूरी है कि देश में हिंदू और मुस्लिम एकता बनी रहे।

आपको बात दें कि 6 दिसंबर को लेकर अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद कर दी गयी है। इसी के साथ प्रवेश मार्गों पर तलाशी भी ली जा रही है। संदिग्धों की आईडी चेक करने के साथ ही जरुरत पड़ने पर उसकी तस्दीक भी की जा रही है। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र जैसे टेढ़ी बाजार, धर्मकांटा, कटरा आदि जगहों पर अर्धसैनिक बलों को भी तैनात कर दिया गया है।

शनिवार देर शाम पुलिस की ओर से अयोध्या और आसपास के इलाकों में होटल, धर्मशाला औगेस्ट हाउस की चेकिंग भी की गयी। इस दौरान वहां रुके लोगों की आईडी चेक की गयी। इस बीच श्रीराम जन्मभूमि परिसर को जाने वाले मार्ग पर मौजूद सभी बैरियरों पर सुरक्षाकर्मी सतर्क दिखाई दिये। पुलिस बल के साथ ही आरएएफ, पीएशी और अन्य सुरक्षाबल भी इस दौरान पूरी तरह से एलर्ट दिखाई दियें।

LIVE TV