अयोध्या राम मंदिर फैसले से पहले विश्व हिंदू परिषद ने लोगों से की अपील, समझाई ये बात

नई दिल्ली। राम जन्म भूमि और बाबरी मस्जिद को लेकर सभी राजनीतिक दलों में हलचल है साथ ही आम लोगों में फैसला अपने पक्ष में आस लगाकर बैठे है। इस फैसले के बाद शांति व्यवस्था को देखते हुए सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है।

इसी को लेकर विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपतराय बंसल ने अयोध्या रामजन्म भूमि विवाद पर उच्चतम न्यायालय के आने वाले फैसले को हार-जीत के तौर पर न लेने की अपील करते हुए कहा है कि इससे किसी को भी उन्माद में आने या निराश होने की जरूरत नहीं है ।

बंसल ने बृहस्पतिवार की रात यहां नगीना में संवाददाताओं से कहा कि अयोध्या के रामजन्म भूमि विवाद मामले पर उच्चतम न्यायालय के पांच वरिष्ठ न्यायाधीशों की पीठ का आने वाला फैसला अनुकूल होने पर न तो हंगामा किया जाना चाहिए और न ही प्रतिकूल फैसला आने पर निराश होना चाहिए।

अयोध्या मामले को लेकर प्रशासन अलर्ट, पुलिस ने किया पैदल मार्च और मॉकड्रिल

उन्होंने कहा कि किसी भी पक्ष को चिढ़ाने वाली कोई बात या ऐसा कोई काम नहीं किया जाना चाहिए।

बंसल ने बताया कि अदालत की इजाजत से वह भी 40 दिन तक लगातार चली सुनवाई के दौरान मौजूद रहे।

उन्होंने विहिप की ओर से सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की ।

LIVE TV