अयोध्या में गृहमंत्री अमित शाह : रामलला के किए दर्शन, मंदिर निर्माण कार्य का भी किया निरीक्षण

गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को रामनगरी के राम कथा पार्क हैलीपैड पर उतर पर सीधे हनुमानगढ़ी में बजरंगबली का दर्शन करने पहुंचे। इसके बाद श्री राम जन्मभूमि पहुंचकर रामलला का दर्शन पूजन और आरती की। उन्होंने श्री राम मंदिर निर्माण का कार्य देखा और वहां की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने उन्हें विस्तारपूर्वक राम मंदिर निर्माण की प्रगति के बारे में जानकारी मुहैया करवाई। उसके बाद उनका काफिला श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास से मिलने के लिए उनके आश्रम श्री मणिराम दास की छावनी में पहुंचा।

गृहमंत्री अमित शाह ने राजकीय इंटर कॉलेज अयोध्या में जनसभा को संबोधित भी किया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने वहां राम मंदिर के मुद्दे पर विरोधियों को फटकारा। उन्होंने कहा कि इसी सरयू के किनारे पर जहां प्रभु श्रीराम का जन्म हुआ था उसी स्थान पर देखते-देखते कुछ ही महीनों में आकाश को छूने वाला राम मंदिर बनने वाला है। अमित शाह ने कहा कि हम सबके लिए यह सबसे बड़ा सवाल है कि इतने सालों से रामलला टेंट में थे, उन्हें क्यों वहां रहना पड़ा। राम मंदिर का निर्माण किसने रोककर रखा, कारसेवकों पर गोलियां किसने चलवाईं। रामनवमी के उत्सव को किसने बंद करवाया था। रामभक्तों पर डंडा किसने चलाया था।

LIVE TV