अयोध्या में कड़े किये गए सुरक्षा इंतजाम, मंदिर निर्माण के कारण हाई अलर्ट पर प्रशासन

REPORT:-RUPESH SHRIVASTAV/Ayodhya

अयोध्या राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 6 दिसंबर बाबरी विध्वंस कि 27 वी बरसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किया है । एसएसपी आशीष तिवारी अयोध्या की सुरक्षा का जायजा ले रहे है। सुरक्षाबलो ने पुलिस अधिकारियों के साथ सड़को पर पैदल मार्च किया है ।

अयोध्या के प्रवेश मार्गों पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है । एसएसपी आशीष तिवारी का कहना है कि अयोध्या की सुरक्षा को कड़ी की गई है अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए है। लेकिन आम जनजीवन सामान्य है अयोध्या की कड़ी सुरक्षा का असर जनजीवन पर नही पड़ेगा.

अयोध्या में हाई अलर्ट

अयोध्या में बाबरी विध्वंस की 27 वीं बरसी कल है अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसला आने के बाद कल 6 दिसंबर को विवादित ढांचा विध्वंस की पहली बरसी पड़ रही है।

ऐसे में प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन ने अयोध्या की सुरक्षा कड़ी करते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया है। अयोध्या में 39 कंपनी पीएसी की तैनाती की गई है, 500 के करीब सिविल पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है, एटीएम कमांडो को अयोध्या की सुरक्षा में तैनात किया गया है, 5 अपर पुलिस अधीक्षक, 10 सीओ, 35 इंस्पेक्टर और 140 सब इंस्पेक्टर को अयोध्या की सुरक्षा में तैनात किया गया है।

बस से दर्दनाक सड़क हादसा, 9 यात्रियों की मौके पर मौत, कई लोग घायल…

यही नहीं अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पूरी अयोध्या को 4 जून 10 सेक्टर 14 सेक्टर में बांटा गया है। एसएसपी आशीष तिवारी का कहना है की वह जिलाधिकारी अनुज झा के साथ खुद अयोध्या की सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं । अयोध्या के प्रवेश मार्गों पर वाहनों की चेकिंग कराई जा रही है। बिना पहचान पत्र के अयोध्या में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है।

अयोध्या की सुरक्षा में एटीएस कमांडो को भी तैनात किया गया है साथ ही ड्रोन कैमरे व सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पूरी अयोध्या की सुरक्षा की जा रही है। एसएसपी आशीष तिवारी का कहना है की कल 6 दिसंबर बाबरी विध्वंस की बरसी है साथ ही जुमे की नमाज भी कल है ऐसे में सुरक्षा बल अलर्ट है.

अयोध्या की सुरक्षा में अतिरिक्त सुरक्षा बल जरूर तैनात किए गए हैं लेकिन अयोध्या का जनजीवन सामान्य है। जिला प्रशासन का प्रयास है कि कड़ी सुरक्षा के बीच अयोध्या के जनजीवन पर कोई असर ना दिखे इसके लिए पुलिसकर्मियों को बाकायदा ब्रीफ भी किया गया है। अयोध्या के हाइवे पर रुट डाइवर्जन की भी व्यवस्था की गई है ।

LIVE TV