अयोध्या मामले में फैसले से थानों में पीस कमेटी की बैठक, लिए गए ये फैसले

रिपोर्टर — नीरज श्रीवास्तव

लखनऊ- 17 नवंबर को राम जन्मभूमि पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आना है जिसको लेकर पूरे विश्व की निगाहें उस फैसले पर टिकी हुई है जिसको लेकर प्रशासन के हाथ पांव फूले हुए हैं पूरे देश में शांति का माहौल बनाए रखने के लिए प्रशासन लगा हुआ है ।

इसी को लेकर आज लखनऊ में सभी थानों पर पीस कमेटी की बैठक हुई अलग-अलग स्तर के अधिकारी इस पीस कमेटी में लगाए गए वही लाइव टुडे की टीम सरोज नगर टेंपो थाने पहुंची वहां पर उपजिलाधिकारी चंदन पटेल व सीओ कृष्णानगर अमित कुमार राय ने पीस कमेटी को संबोधित किया किस समाज में अमन चैन और शांति कायम रखी जाए जैसे कोर्ट से फैसले रोज आते हैं उसी प्रकार इसको सामान्य फैसले के रूप में लिया जाए किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाई जाए।

लाइव टुडे से बात करते हुए उप जिलाधिकारी सरोजनी नगर चंदन कुमार पटेल ने बताया कि पूरे लखनऊ में शांति और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं मोहल्ले वालों भ्रमण करके लोगों को शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की जा रही है ।

इस बात से नाराज किसानों ने किया अर्धनग्न होकर प्रदर्शन, छावनी में तब्दील हुआ…

सोशल साइट पर किसी भी प्रकार की अभद्र टिप्पणी न करने की सलाह दी गई है आपस में भाईचारा बनाए रखने की अपील की गई लेकिन इसके बाद भी अगर किसी ने समाज में सांप्रदायिक भावना को भड़काने का कार्य किया तो उसके खिलाफ सख्त सख्त कार्रवाई की जाएगी उसको किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा इसके लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है।

LIVE TV