अयोध्या फैसलाः राजधानी में डीएम और एसएसपी स्वयं पहुंचे इलाकों का जायजा लेने

रिपोर्टर- शिवा शर्मा

लखनऊ-अयोध्या पर फैसला आने के बाद राजधानी लखनऊ में सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम के दावे किए जा रहे है। खुद एसएसपी और डीएम जगह जगह फ़ोर्स के साथ पहुँच कर इलाको का निरीक्षण कर रहे है और साथ ही लोगो से अपील के किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। और आपसी सौहार्द बनाये रखे |

जिस इंतेज़ार में सादिया बीत रही थी उसका इंतज़ार अब खत्म हो चुका है जी हां जब अयोध्या पर फैसला सुनाया गया उस वक्त पुलिस सुरक्षा की कड़ी निगरानी चप्पे चप्पे पर कर रही थी। सुरक्षा के मद्देननज़र सभी जिलों में एडवाइजरी जारी कर अफसरों को फ्लैग मार्च कर आपसी सौहार्द कायम रखने के निर्देश दिए गए है और देर रात के बाद आज सुबह से ही एडीजी ,कमिश्नर ,आईजी और एसएसपी कलानिधि नैथानी सहित डीएम विजय प्रकाश भी अपने अफसरों के साथ लखनऊ में चाक चौबंद व्यवस्था का ज़ायज़ा लेने निकले है।

अफसरों के साथ उनके मातहत है साथ ही साथ आरआरएफ की टुकड़ियां भी थी पुलिस के घेरे के साथ अलग अलग जगहों पर गश्त करती नज़र आ रही है। एडीजी जोन सत्य नारायण साबत ने बताया की अयोध्या में हालात सामान्य है आम जीवन सुचारु रूप से चल रहा है लखनऊ में भी सुरक्षा के व्यपक इंतज़ाम किये गए है और जगह जगह हम पुलिस और प्रशाशनिक अफसर लोगो से अपील भी कर रहे है की सर्वोच्चतम न्यायालय के फैसले को दिल से स्वीकार करे।

वही अराजक तत्वों पर नज़र रखने के लिए और उनसे निपटने के लिए लखनऊ की रिज़र्व पुलिस लाइन में सोशल मीडिया सेल का गठन किया गया है ताकि उन लोगो को चिन्हित कर कार्यवाई की जाए जो सोशल मीडिया पर भ्रामक संदेश वाइरल कर लोगो को बरगलाते है।

डीएम अभिषेक प्रकाश का कहना है की कई सेक्टर और जोन में पुलिस की टीमो को तैनात किया गया है और पेट्रोलिंग के लिए मोबाइल बाइक को गलियों और सड़कों में निगरानी के तौर पर अलर्ट किया गया है।

अयोध्या फैसला आने के बाद बढ़ाई गई आजमगढ़ की सुरक्षा, कंट्रोल रूम से हर थाने पर नजर…

डीएम के मुताबिक अक्सर ऐसे महौल में माहौल बिगाड़ने की फिराक में रहते है पुलिस ने ऐसे लोगो को चेताया है और कार्यवाई का अल्टीमेटम दिया है। पुलिस के सात साथ डीएम भी सड़क पर उतर कर लोगो से अपील कर रहे है की आपसी सौहार्द बना कर गंगा जमुना तहज़ीब की मिसाल पैदा करें।

LIVE TV