अयोध्या की वो भूत गली जहां ‘ठिकाने’ लग जाता है पागलों का दिमाग

लखनऊ। रामनगरी अयोध्या में जहां एक तरफ आस्था के नजरियें से रोजाना शहर में भगवान श्री राम के दर्शन के लिए हजारों कि संख्या में लोग पहुचते हैं, तो वहीँ पर एक ऐसा स्थान भी जहां का रहस्य आप जान कर दंग रह जाएंगे। अयोध्या की वो भूत गली…

अयोध्या की वो भूत गली

दरअसल अयोध्या में राम मन्दिर, सरयू नदी और हनुमान गढ़ी के आलावा एक स्वर्ग द्वार है और उसी जगह पर एक भूत गली है। इस भूत गली में लगभग पन्द्रह सौ से ज्यादा घर बने हुए हैं। जिसके अन्दर घुसने से नजारा बेहद रोचक हो जाता है।

यह भी पढ़ें :-अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने बढाई तारीख, अब 14 मार्च को होगी सुनवाई

अयोध्या श्री राम का स्थान है। जिसको  पूरा विश्व जानता है और इस शहर का अपना क्या महत्व है यह बताने की जरूरत नही है, वह जग जाहिर है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां स्वर्ग द्वार का एक ऐसा मोहल्ला है, जहां की विशेषता यह है कि जो भी इस स्वर्ग द्वार की गलियों में जाता है उसे कुछ न कुछ लाभ जरूर मिलता है।

इस गली में है पागलों का सटीक इलाज

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस गली का एक ऐसा महत्व है कि महज इस गली में कदम रख देने मात्र से यहां बड़े से बड़े मस्तिष्क रोग के मरीज और ऐसे पागल ठीक हो जाते है, जिनकों सभी डाक्टर जवाब दे चुके होते हैं।

दरअसल अयोध्या के इस स्वर्ग द्वार को लेकर मान्यता है कि प्राचीन और त्रेता युग में भगवान राम इसी द्वार से निकल कर सरयू नदी में समायें थे और उनके संग इस मोहल्ले में रहने वाले लोग भी समाहित हो गए थे। जिसके बाद इस मोहल्लें में आए वो सभी व्यक्ति ठीक हो जाते हैं, जो मानसिक रूप से अस्वस्थ होते हैं।

LIVE TV