अमेरिकी सीनेट में ट्रंप को झटका, यमन प्रस्ताव को आगे बढ़ाया

वाशिंगटन। अमेरिकी सीनेट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जबरदस्त झटका देते हुए उस प्रस्ताव को आगे बढ़ाया है जो यमन में सऊदी अरब की अगुवाई वाले अभियान के लिए अमेरिकी सैन्य समर्थन को खत्म कर देगा। व्हाइट हाउस ने इस विधेयक को खारिज कराने की हर संभव कोशिश की है।

डोनाल्ड ट्रंप

‘द हिल मैगजीन’ के मुताबिक, ट्रंप प्रशासन ने प्रस्ताव को आगे बढ़ने से रोकने के लिए बुधवार को 11 घंटे की लॉबिंग शुरू की।

अरुण जेटली ने जीडीपी आंकड़े घटाने के कांग्रेस के आरापों को नकारा

सुबह रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस और विदेश मंत्री माइक पोम्पियो को कैपिटल हिल भेजकर और मतदान शुरू होने से एक घंटे से भी कम समय पहले वीटो की धमकी देकर ट्रंप सरकार ने प्रस्ताव को आगे बढ़ने से रोकने के भरपूर प्रयास किए।

लेकिन, सांसदों ने वाशिंगटन पोस्ट पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या पर छिड़े विवाद के बीच प्रस्ताव को आगे बढ़ाया। इसके पक्ष में 63 और विरोध में 37 वोट पड़े। हालांकि, ट्रंप प्रसाशन ने सऊदी अरब का साथ देने का संकल्प जताया है।

नायरा और कार्तिक रेट्रो लुक में आएं नज़र, सामने आई मस्ती की तस्वीरें और वीडियो

विदेशी संबंध समिति के चेयरमैन सीनेटर बॉब कॉर्कर ने कहा, “इस मुद्दे पर व्हाइट हाउस और विदेश विभाग से बहुत सारे बयान आए हैं।” वोट विदेश संबंध समिति से प्रस्ताव को आगे बढ़ाता है, जो इसे पूर्ण सीनेट के समक्ष कार्यान्वयन के लिए उपलब्ध कराता है।

LIVE TV