अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर इन जगहों पर लगाया गया अनिश्चित काल के लिए प्रतिबंध

मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग की ओर से गुरुवार को बताया गया कि अमेरिकी राजधानी में हिंसा भड़काने के प्रयासों के कारण फेसबुक की ओर से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मंच से अनिश्चितकाली के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। इससे पहले बुधवार को उन पर 24 घंटे का प्रतिबंध बढ़ा दिया गया था। इसका कारण था कि ट्रंप द्वारा लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार के खिलाफ हिंसक विद्रोह को उकसाने के लिए फेसबुक का उपयोग किया गया।

आपको बता दें कि हिंसा के मामले में सोशल मीडिया कंपनियों ने ट्रंप के खिलाफ यह कड़ा कदम उठाया है। जिसके बाद अब उनके फेसबुक, इंस्टाग्राम अकाउंट को अनिश्चित काल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। वहीं ट्विटर ने भी ट्रंप के कुछ ट्वीट्स को हटाने के साथ ही 12 घंटे के लिए उनका हैंडल सस्पेंड कर दिया था।

LIVE TV