अमेरिकी ड्रोन हमले में आईएस के 40 आतंकवादी ढेर

अमेरिकी ड्रोन काबुल| अफगानिस्तान के पूर्वी नांगरहार प्रांत में अमेरिकी ड्रोन हमले में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कम से कम 40 आतंकवादी मारे गए। अधिकारियों ने अभी तक अभियान पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

अमेरिकी ड्रोन हमले में 40 आतंकवादी ढेर

टोलो न्यूज की मंगलवार की रिपोर्ट के मुताबिक, हमला प्रांत के अचिन जिले में देर सोमवार को हुआ। अमेरिकी ड्रोन ने जिले के दो विभिन्न हिस्सों में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया था। हमले में आईएस का एक शीर्ष आतंकवादी गजनवी ओरुकजाई भी मारा गया था।

बता दें कि, अफगानिस्तान का यह इलाका आतंकवाद से बुरी तरह प्रभावित है| आतंकी यहाँ के लोगों को आए दिन मारते रहते हैं| इस कारण अमेरिका यहाँ ओने ड्रोन भेज कर इन आतंकियों पर कार्रवाई करता रहता है| अमेरिका ने यह कार्रवाई इसी परिप्रेक्ष्य में की और चालीस से ज्यादा आतंकी मार गिराए|

LIVE TV