अमेरिका पहुंचे मोदी, विशेषज्ञ समूह के प्रमुखों से की मुलाकात

अमेरिका में मोदीवाशिंगटन| पांच देशों के अपने दौरे के तहत अमेरिका पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां अमेरिका के विशेषज्ञ समूह के प्रमुखों से मुलाकात की। इससे पहले, अमेरिका में मोदी के पहुँचने पर उनका ज़ोरदार स्वागत हुआ|

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्विटर पर लिखा, “विदेश नीति को आकार देने वालों के मन को टटोल रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाशिंगटन में प्रबुद्ध मंडल से बातचीत की।”

वहीं, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से ट्विटर पर लिखा गया, “प्रबुद्ध मंडल प्रधानमंत्री से मिला। विभिन्न मुद्दों पर दृष्टिकोण साझा किया।”

अमेरिका में मोदी

अपनी पांच देशों के यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय समयानुसार देर रात 12.20 पर अमेरिका पहुंचे। अमेरिका राष्ट्रपति बराक ओबामा के निजी निमंत्रण पर पीएम मोदी अपनी चौथी अमेरिकी यात्रा पर हैं। उनके पहुंचने से पहले मौजूद भारतीयों ने उनका स्वागत मोदी-मोदी और भारत माता की जय से किया।

इस दौरान पीएम मोदी, अर्लिंग्टन समाधि स्थल गए और वहां युद्ध वीरों और शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। पीएम यहां बने स्पेस शटल कोलंबिया ममोरियल भी गए और शहीद अंतरिक्ष यात्रियों को भी नमन किया। यहां वो कल्पना चावला के परिवार और सुनीता विलियम्स से भी मिले।

इसके बाद ब्लेयर हाउस पहुंचे नरेंद्र मोदी को चोल वंश से जुड़ी अनोखी भेंट मिली| अमेरिका ने तस्करों से बरामद करोड़ों रुपये की 12 प्राचीन मूर्तियां भारत को लौटाईं हैं|

LIVE TV